हरियाणा राज्य इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम (एचएआरटीआरओएन) ने पात्र उम्मीदवारों से जिला प्रबंधक, परियोजना प्रबंधक और वरिष्ठ प्रोग्रामर के 45 पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इन पदों पर आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ 31 दिसंबर 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना सं. – एचएआरटीआरओएन / एसडी जी / 2015 – 16 / 02
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2015
पदों का विवरण
- जिला प्रबंधक– 42 पद
- परियोजना प्रबंधक – 02 पद
- वरिष्ठ प्रोग्रामर– 01 पद
पात्रता-मानदंड
- जिला प्रबंधक : बीसीए/बीआईटी/बीई/बीटेक/एमसीए 50% अंकों के साथ या किसी भी विषय में स्नातक 50% अंकों के साथ और एकवर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा 50% अंकों के साथ/एनआईईएलआईटी से कंप्यूटर में सीसीसी स्तरीय दक्षता.
- परियोजना प्रबंधक : बीसीए/बीआईटी/बीई/बीटेक/एमसीए 50% अंकों के साथ या किसी भी विषय में स्नातक 50% अंकों के साथ और एकवर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा 50% अंकों के साथ/एनआईईएलआईटी से कंप्यूटर में सीसीसी स्तरीय दक्षता.
- वरिष्ठ प्रोग्रामर : बीई/एमएससी (आईटी)/एमसीए/बीटेक 50% अंकों के साथ.
आयु-सीमा : 24 – 35 वर्ष
आवेदन-शुल्क
पुरुष उम्मीदवार : रु.500
महिला और ट्रांसजेंडरउम्मीदवार : रु.200
आवेदन कैसे करें
पात्र उम्मीदवार इन पदों पर आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ 31 दिसंबर 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation