एनएचएम, रायपुर ने ब्लॉक खाता प्रबंधक, डाटा सहायक, स्टाफ नर्स, एएनएम, डेंटिस्ट सहित अन्य 72 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 23 अप्रैल 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
एनएचएम रायपुर भर्ती 2016 द्वारा जारी किये गए कुल 72 पदों में से 29 पद एएनएम, ब्लॉक खाता प्रबंधक के लिए 02, ब्लॉक डाटा प्रबंधक के लिए 01, डाटा एंट्री प्रबंधक के लिए 02, पीएडी ऐ के लिए 03, स्टाफ नर्स के लिए 09 पद, 08 पद चिकित्सा अधिकारी, डेंटिस्ट के लिए 03, एसटीएस के लिए 01, काउंसेलर के लिए 02, फार्मेसिस्ट के लिए 02, क्लीनर के लिए 02, मलेरिया पर्यवेक्षक के लिए 01, आया के लिए 06.
ब्लॉक खाता प्रबंधक के लिए पात्रता: उम्मीदवार का कम से कम 50% अंको के साथ बी कॉम होना चाहिए साथ ही और 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा व टैली का ज्ञान जरुरी.
अन्य पदों से सम्बंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण
एएनएम - 29 पद
ब्लॉक खाता प्रबंधक - 02 पद
ब्लॉक डाटा प्रबंधक -01 पद
डाटा एंट्री प्रबंधक -02 पद
पीएडीऐ - 03 पद
स्टाफ नर्स -09 पद
चिकित्सा अधिकारी -08 पद
डेंटिस्ट -03 पद
एसटीएस -01 पद
काउंसेलर -02 पद
फार्मेसिस्ट -02 पद
क्लीनर -02 पद
परिचर -01 पद
आया - 06
मलेरिया पर्यवेक्षक -01 पद
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 23 अप्रैल 2016 तक यहां भेज सकते है-सीएम एवं एच ओ , जिला अस्पताल परिसर,खरेरा, महासमुंद -493445 (छत्तीसगढ़).
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अप्रैल 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation