एनएलसी इंडिया ने डिप्लोमा/आईटीआई/ स्नातक पास के लिए एपरेंटिसशिप ट्रेनिंग बैच पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार उचित फॉरमेट में 14 सितम्बर 2016 तक अधिकारिक वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं. - एल एवं डीसी.03/2016
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 सितम्बर 2016
आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्ति की अंतिम तिथि - 19 सितम्बर 2016
पदों का विवरण:
- फिटर - 50 पद
- टर्नर - 140 पद
- मैकेनिक (मोटर व्हीकल) - 68 पद
- इलेक्ट्रीशियन - 61 पद
- वायरमैन - 46 पद
- मैकेनिक (डीज़ल) - 01 पद
- मैकेनिक (ट्रैक्टर) - 15 पद
- प्लंबर - 03 पद
- कारपेंटर - 03 पद
- वेल्डर - 44 पद
- पीएएसएए - 06 पद
- मेडिकल लैब टेकनीशियन (पैथोलाजी) - 11 पद
- मेडिकल लैब टेकनीशिन (रेडियोलाजी) - 06 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
एपरेंटिसशिप - उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ एनसीवीटी/ डीजीईटी/ (एनटीसी/पीएनटीसी) पूर्ण किया होना चाहिए. पीएएसएए के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास एनसीवीटी/ डीजीईटी/ सीओपीए/ (एनटीसी/पीएनटीसी) प्रमाण पत्र होना चाहिए.
मेडिकल लैब टेक्नीशियन-उम्मीदवार द्वारा विज्ञान विषय में 10+2 पास या समकक्ष होना चाहिए एवं अन्य योग्यताएं एनएलसी मानदंडों के अनुसार आवश्यक.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार उचित फॉरमेट में 14 सितम्बर 2016 तक अधिकारिक वेबसाइट nlcindia.com द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर उसे 19 सितम्बर 2016 तक उल्लेखित पते पर भेज सकते हैं.
| महत्वपूर्ण लिंक | |
| विस्तृत अधिसूचना | |
| ऑनलाइन आवेदन | |
| अधिकारिक वेबसाइट | |
| यूनिक स्टडी मटेरियल के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
| एग्जाम क्विज ऑनलाइन के साथ अपने तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
| इस अधिसूचना से सम्बंधित कोई सवाल है, कृपया हमसे शेयर करें. | |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation