मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (एमआरबी) ने 2176 पदों (सहायक सर्जन- डेंटल, सहायक सर्जन- एमबीबीएस) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 01 सितंबर 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि: 10 अगस्त 2014
- आवेदन की अंतिम तिथि 01 सितंबर: 2014
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 03 सितंबर 2014
- परीक्षा तिथि: 28 सितंबर 2014
पदों का विवरण
पद का नाम
- सहायक सर्जन (एमबीबीएस): 2142
- सहायक सर्जन: 34
कुल पद: 2176
पे स्केल
15600-39100 रु.+ 5400 की ग्रेड पे
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
- सहायक सर्जन (जनरल-एमबीबीएस)- एमबीबीएस डिग्री
- सहायक सर्जन (डेंटल) –बीडीएस डिग्री
आवेदन कैसे करें
इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की ऑधिकारिक वेबसाइट www.mrb.tn.gov पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation