अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर ने मेडिकल फिजिसिस्ट, स्टाफ नर्स ग्रेड-II (सिस्टर ग्रेड-II), सहायक अभियंता (ए/सी एंड आर), कनिष्ठ अभियंता (सिविल), कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल), कनिष्ठ अभियंता (ए/सी एंड आर), इलेक्ट्रीशियन, लैब अटेंडेंट (ग्रेड-II), कनिष्ठ वार्डन (हाउसकीपर), हॉस्पिटल अटेंडेंट (ग्रेड-III स्ट्रेचर बेयरर) और हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-III (नर्सिंग ऑर्डरली) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 30 दिसंबर 2013 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं.
एम्स भुवनेश्वर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के अंतर्गत स्थापित किए जा रहे छह एम्स-जैसे शीर्ष हेल्थकेयर संस्थानों में से एक है.
महत्त्वपूर्ण तिथि : आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 30 दिसंबर 2013
पदों का विवरण
पद का नाम
1. मेडिकल फिजिसिस्ट : 1 पद
2. स्टाफ नर्स ग्रेड-II (सिस्टर ग्रेड- II) : 576 पद
3. सहायक अभियंता (ए/सी एंड आर) : 1 पद
4. कनिष्ठ अभियंता (सिविल) : 6 पद
5. कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल) : 4 पद
6. कनिष्ठ अभियंता (ए/सी एंड आर) : 4 पद
7. इलेक्ट्रीशियन : 6 पद
8. लैब अटेंडेंट (ग्रेड-II) : 40 पद
9. कनिष्ठ वार्डन (हाउसकीपर) : 6 पद
10. हॉस्पिटल अटेंडेंट (ग्रेड-III स्ट्रेचर बेयरर) : 6 पद
11. हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-III (नर्सिंग ऑर्डरली) : 60 पद
पदों की कुल संख्या : 368 पद
वेतनमान
• मेडिकल फिजिसिस्ट : रु.15600-39100 + एजीपी रु.5400
• स्टाफ नर्स ग्रेड-II (सिस्टर ग्रेड- II) : रु.9300-34800 + एजीपी रु.4600
• सहायक अभियंता (ए/सी एंड आर) : रु.9300-34800 + एजीपी रु.4600
• कनिष्ठ अभियंता (सिविल) : रु.9300-34800 + एजीपी रु.4200
• कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल) : रु.9300-34800 + एजीपी रु.4200
• कनिष्ठ अभियंता (ए/सी एंड आर) : रु.9300-34800 + एजीपी रु.4200
• इलेक्ट्रीशियन : रु.5200-20200 + एजीपी रु.2400
• लैब अटेंडेंट (ग्रेड-II) : रु.5200-20200 + एजीपी रु.1900
• कनिष्ठ वार्डन (हाउसकीपर) : रु.5200-20200 + एजीपी रु.1900
• हॉस्पिटल अटेंडेंट (ग्रेड-III स्ट्रेचर बेयरर) : रु.5200-20200 + एजीपी रु.1800
• हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-III (नर्सिंग ऑर्डरली) : रु.5200-20200 + एजीपी रु.1800
चयन-प्रक्रिया
• अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन-पत्र भेज सकते हैं.
• हर दृष्टि से पूर्ण आवेदन-पत्र जन्म, जाति, शिक्षा/तकनीकी योग्यता और अनुभव-प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रतियों और दो हाल के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स के साथ 30 दिसंबर 2013 से पूर्व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर, सिजुआ, डाकघर दुमदुमा, भुवनेश्वर (ओडिशा) – 751019 को भेजे जाने चाहिए.
• आवेदन-पत्र के लिफाफे पर बड़े अक्षरों में "_____________________पद के लिए आवेदन-पत्र" और "आवेदक की श्रेणी ________________________(एससी/एसटी/ओबीसी/सामान्य)" लिखा होना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation