ओडिशा राज्य सहकारी बैंक (ओएससीबी) ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के 17 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवारों इन पदों हेतु 30 अप्रैल 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते है.
ओडिशा राज्य सहकारी बैंक (ओएससीबी), अनुसूचित राज्य सहकारी बैंकों में से एक है जो की उड़ीसा सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत 2 अप्रैल 1948 को स्थापित हुआ था.
अपनी स्थापना के बाद से इस बैंक ने राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को बदलने में अहम भूमिका निभाता आ रहा है जिसमे परिवारों की ऋण की आवश्यकताओं की पूर्ति करना भी शामिल है.
यह बैंक ओडिशा में अल्पावधि सहकारी ऋण संरचना (एसटीसीसीएस) को हासिल करती है जिसमें 2709 पीएसीएस(212 एलएएमपीएस और 6 एफएसएस सहित) और जमीनी स्तर पर 17 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (323 शाखाओं के साथ) अपनी पहुँच रखती है.
ओडिशा राज्य सहकारी बैंक (ओएससीबी) भर्ती 2016 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2016 तक अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं.
चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए पात्रता: स्नातक, सीएआईआईबी (दोनों भागों) / डीबीएफ / सहकारी व्यापार प्रबंधन में डिप्लोमा या सीए/ या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के साथ 08 वर्षों का अनुभव.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र भेज सकते है- प्रबंध निदेशक, ओडिशा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, पंडित जवाहर लाल नेहरू मार्ग, भुवनेश्वर-751001.
ओएससीबीभर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें
विस्तृत अधिसूचना
रिक्तियों का विवरण:
पद का नाम: चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर
पदों की संख्या: 17
आवेदन कैसे करें: पूरी तरह से भरे हुए आवेदन प्रबंध यहां भेजें-निदेशक, ओडिशा राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, पंडित जवाहर लाल नेहरू मार्ग, भुवनेश्वर-751001.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation