यहां पर 27 अगस्त से 2 सितंबर 2012 के मध्य विश्व में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम को अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड में किस पद पर नियुक्त किया गया? यह जानकारी 24 अगस्त 2012 को दी गई.
a. भारत का गवर्नर
b. भारत का वैकल्पिक गवर्नर
c. भारत का उप गवर्नर
d. भारत का प्रवक्ता
Answer: (a) भारत का गवर्नर
2. अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का 25 अगस्त 2012 को अमेरिका के ओहायो राज्य के सिनसिनाटी में निधन हो गया. नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री थे. वह किस अंतरिक्ष यान से 20 जुलाई 1969 को चन्द्रमा पर पहुंचे थे?
a. डिस्कवरी
b. अपोलो-11
c. अपोलो-1
d. अपोलो-12
Answer: (b) अपोलो-11
3. चीन ने निम्नलिखित में से किस अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण जुलाई 2012 में किया. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा इसकी जानकारी 28 अगस्त 2012 को दी गई?
a. डोंगफेंग-41
b. डोंगफेंग- 1
c. डोंगफेंग- 21
d. डोंगफेंग- 11
Answer: (a) डोंगफेंग-41
4. नॉर्मन बोरलाग पुरस्कार के लिए निम्नलिखित में से किसका चयन किया गया? वह इस पुरस्कार हेतु चयनित होने वाली पहली भारतीय हैं. यह जानकारी अगस्त 2012 के अंतिम सप्ताह में दी गई.
a. ईशान भटनागर
b. सीताकांत
c. विभव जैन
d. अदिति मुखर्जी
Answer: (d) अदिति मुखर्जी
5. व्यापार और निवेश पर संयुक्त कार्यसमूह के गठन हेतु भारत और चीन के बीच समहति जताई गई. भारत और चीन के बीच व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर गठित संयुक्त आर्थिक समूह की नौवीं बैठक के दौरान दोनों देशों ने 27 अगस्त 2012 को यह निर्णय लिया. वर्ष 2012 की यह बैठक भारत के किस राज्य में आयोजित की गई?
a. नई दिल्ली
b. मुंबई
c. असम
d. पंजाब
Answer: (a) नई दिल्ली
6. भारतीय मूल के न्यायाधीश सुंदरेश मेनन किस देश के मुख्य न्यायाधीश अगस्त 2012 के अंतिम सप्ताह में नियुक्त हुए?
a. अमेरिका
b. सिंगापुर
c. वियतनाम
d. ब्रिटेन
Answer: (b) सिंगापुर
7. अंतरराष्ट्रीय मानव विकास केंद्र स्थापित करने संबंधी एक समझौते पर मानव विकास संसाधन मंत्रालय भारत (Human Resource Development Ministry (HRD), तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के मध्य हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते पर यूएनडीपी के प्रतिनिधि लुईस ग्रांड (Lise Grande) और भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (Indian Institute of Advance Study, IIAS) के निदेशक पीटर रोनाल्ड डिसूजा ने 23 अगस्त 2012 को किए. यह अंतरराष्ट्रीय मानव विकास केंद्र कहां स्थापित करने का निर्णय लिया गया?
a. शिमला
b. नई दिल्ली
c. मुंबई
d. बंगलौर
Answer: (a) शिमला
Comments
All Comments (0)
Join the conversation