करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. दिसंबर 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारत में जमीन की रजिस्ट्री, खसरा-खतौनी की नकल जैसी भूमि प्रशासन संबंधी सेवाओं के लिए प्रतिवर्ष _ _ _ _ डॉलर की राशि घूस के रूप में दी जाती है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन और ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के साझा अध्ययन में यह आंकड़े दिसंबर 2011 के तीसरे सप्ताह में जारी किया गया.
a. 100 करोड़
b. 50 करोड़
c. 70 करोड़
d. 75 करोड़
Answer: (c) 70 करोड़
2. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति जाक शिराक को सार्वजनिक धन के अवैध इस्तेमाल हेतु फ्रांस की एक न्यायालय ने दो वर्ष की निलंबित सजा सुनाई. जाक शिराक कब से कब तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे थे?
a. 1995 से 2001
b. 1995 से 2007
c. 1995 से 2010
d. 2001 से 2007
Answer: (b) 1995 से 2007
3. अमेरिकी सेना ने अपना इराक मिशन 15 दिसंबर 2011 को समाप्त कर दिया. बगदाद के निकट एक सादे समारोह में किस अमेरिकी द्वारा अमेरिकी झंडे को नीचे करने के साथ ही इराक मिशन समाप्त हो गया?
a. हिलेरी क्लिंटन
b. आर्मी प्रमुख मार्क हेग
c. रक्षामंत्री लियोन पेनेटा
d. वायु सेना प्रमुख कॉलिन फेरल
Answer: (c) रक्षामंत्री लियोन पेनेटा
4. पश्चिम बंगाल विधानसभा में किस दिन को पश्चिम बंगाल भूमि अधिग्रहण कानून (संशोधन) विधेयक 2011 ध्वनिमत से पारित हो गया?
a. 16 दिसंबर 2011
b. 15 दिसंबर 2011
c. पारित नहीं हुआ
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) 15 दिसंबर 2011
5. टाइम पत्रिका ने वर्ष 2011 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर का पुरस्कार 15 दिसंबर 2011 को किसे दिया?
a. अन्ना हजारे
b. राजेन्द्र यादव
c. मुख्तरण माई
d. द प्रोटेस्टर
Answer: (d) द प्रोटेस्टर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation