यहां पर भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 10 से 16 दिसंबर 2012 के मध्य के हैं. जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. उत्तर प्रदेश सरकार ने हमारी बेटी, उसका कल योजना रामपुर से 10 दिसंबर 2012 को प्रारंभ की. इस योजना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
a. इस योजना में 10वीं पास छात्राओं को आगे की शिक्षा ग्रहण करने या उनके विवाह के लिए एकमुश्त 30 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान है.
b. इस योजना में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन धर्म मानने वाले परिवारों की छात्राओं को शामिल किया गया है.
c. इस योजना का लाभ उसी को प्राप्त होगा जिसके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आय 36 हजार रुपए से अधिक न हो.
d. इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय की 10वीं पास छात्राओं को ही मिलने का प्रावधान है.
Answer: d. इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय की 10वीं पास छात्राओं को ही मिलने का प्रावधान है.
2. पंडित रविशंकर का अमेरिका के सेन डियागो में 12 दिसंबर 2012 को निधन हो गया. उनके संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
a. उनका संबंध सितार वादन से था.
b. पंडित रविशंकर 1986 से 1992 तक राज्यसभा के सदस्य रहे.
c. उन्हें वर्ष 1999 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
d. 55वें ग्रैमी पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत एलबम श्रेणी में पंडित रविशंकर को उनके एलबम ट्रैवलर के लिए नामांकित किया गया.
Answer: d. 55वें ग्रैमी पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत एलबम श्रेणी में पंडित रविशंकर को उनके एलबम ट्रैवलर के लिए नामांकित किया गया.
3. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने वर्ष 1992 से आपराधिक मामले के अभियुक्त पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद खलील चिश्ती को हत्या के आरोप से 12 दिसंबर 2012 को बरी कर दिया और उन्हें बिना किसी प्रतिबंध के स्वदेश जाने की अनुमति प्रदान की. मोहम्मद खलील चिश्ती निम्नलिखित में से क्या थे?
a. वह एक जीव विज्ञानी थे.
b. वह एक परमाणु विज्ञानी थे.
c. वह एक सूक्ष्मजीव विज्ञानी थे.
d. वह एक अर्थशास्त्री थे.
Answer: c. वह एक सूक्ष्मजीव विज्ञानी थे.
4. वर्ष 2013 के लिए संयुक्त राष्ट्र के बाहरी लेखा परीक्षकों के पैनल (यूएनपीईए) का अध्यक्ष किसे चुना गया? अध्यक्ष के चयन का निर्णय पैनल की 53वीं बैठक में 11 दिसंबर 2012 को लिया गया.
a. सुनील कुशवाहा
b. विनोद राय
c. एमायस मोर्स
d. जान केरी
Answer: b. विनोद राय
5. बुनियादी सुविधाएं विकसित करने वाली भारतीय कंपनी जीएमआर ने इब्राहिम नासिर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और संचालन के लिए हुआ अनुबंध रद्द किये जाने के बदले में 80 करोड़ डॉलर के मुआवजे की मांग की. इब्राहिम नासिर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है? जीएमआर द्वारा मुआवजे की मांग की सूचना 16 दिसंबर 2012 को दी गई.
a. सिंगापुर
b. इंडोनेशिया
c. मालदीव
d. मलेशिया
Answer: c. मालदीव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation