करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मई 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. दूसरा भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन का आयोजन 27 मई 2011 को कहां संपन्न हुआ?
a. सिंगापुर
b. बंगलौर
c. नईदिल्ली
d. अदीस अबाबा
Answer: (d) अदीस अबाबा
2. 64वें कान फिल्म महोत्सव में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार(पाम डी ओर पुरस्कार) दिया गया? यह पुरस्कार 23 मई 2011 को प्रदान किया गया.
a. द ट्री ऑफ लाइफ
b. द किड विथ ए बाइक
c. वंस अपान ए टाइम इन अनातोलिया
d. रेफन ड्राइव
Answer: (a) द ट्री ऑफ लाइफ
3. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर चढ़ने वाली अरब की पहली महिला कौन सी है? उनकी इस उपलब्धि की घोषणा 28 मई 2011 को की गई.
a. नाजनीन सुल्ताना
b. सुजैन अल हॉबी
c. सुजैन खालिदा
d. जुबैदा परवीन
Answer: (b) सुजैन अल हॉबी
4. भारत में कुल काले धन का पता लगाने के लिए गठित समिति में तीन वित्तीय संस्थान को संयुक्त भार दिया गया. निम्नलिखित में से कौन इस समिति में शामिल नहीं है?
a. एनआइपीएफपी
b. एनआइएफएम
c. आरबीआई
d. एनसीएइआर
Answer: (c) आरबीआई
5. देश के हिंदी भाषी क्षेत्रों खासकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की दुर्दशा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जिम्मेदार बताया गया. ऐसा किस पुस्तक में उल्लेख किया गया?
a. ए सेंचुरी हिस्ट्री ऑफ द इंडियन नेशनल कांग्रेस
b. ए डिकेड हिस्ट्री ऑफ द इंडियन नेशनल कांग्रेस
c. हिस्ट्री ऑफ द इंडियन नेशनल कांग्रेस
d. इंडियन नेशनल कांग्रेस अंडर इंदिरा
Answer: (a) ए सेंचुरी हिस्ट्री ऑफ द इंडियन नेशनल कांग्रेस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation