यहां पर वर्ष 2012 के नवंबर माह में भारत सहित विश्व के विभिन्न देशों में घटित होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित अति उपयोगी प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई. इन प्रश्नों के उत्तर भी प्रश्नों के सम्मुख दिए गए है. यह प्रश्नोत्तर देश के अंदर/बाहर होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है.परीक्षार्थी इसे पढ़ें और लाभ उठाएं.
• वह बॉलीवुड अभिनेत्री जिसे फ्रांस के दूसरे सर्वोच्च सम्मान नाइट ऑफ द आर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स से सम्मानित किया गया-ऐश्वर्या राय बच्चन
• वह फिल्मकार और शायर जिसे वर्ष 2011 के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया-गुलजार
• वह भारतीय टेनिस जोड़ी जिसने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2012 का युगल वर्ग खिताब जीता-महेश भूपति और रोहन बोपन्ना
• वह स्थान जहां जलवायु परिवर्तन से संबंधित क्योतो सन्धि की अवधि फिर बढ़ाने पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन आयोजन किया गया- दोहा
• दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम का वह खिलाड़ी जिसका चयन देश के स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर हेतु किया गया-वर्नेन फिलेंडर
• वह स्थान जहां 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया गया- पणजी
• वह विषय जिसका संबंध विश्व बैंक द्वारा जारी की गई रिपोर्ट टर्न डाउन द हीट से है- ग्लोबल वार्मिग
• वह तिथि जिस दिन से आधार पहचान आधारित प्रणाली के द्वारा देश के 51 जिलों में लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी अंतरण की प्रक्रिया शुरू की जानी है- 1जनवरी 2013
• वह स्थान जहां दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद का 25वां सम्मेलन आयोजित किया गया- बेंगलौर
• वह अंतरराष्ट्रीय नेता जिसके म्रृत्यु के कारणों की जांच के लिए 8 वर्ष बाद उसकी लाश उसके कब्र से निकाली गई- पीएलओ के संस्थापक यासेर अराफात
• नामक वह पुस्तक जिसे दक्षिण एशियाई साहित्य के लिए प्रदान किए जाने वाले डीएससी पुरस्कार 2012 के लिए नामित किया गया- द वाल्स ऑफ डेल्ही
• वह देश जिसने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2012 का खिताब जीता-पाकिस्तान
• दक्षिण एशियाई साहित्य के लिए दिए जाने वाले डीएससी पुरस्कार 2012 हेतु चयनित पुस्तक द वाल्स ऑफ डेल्ही के लेखक का नाम- उदय प्रकाश
• भारत का वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान से सम्मानित किया गया-सचिन तेंदुलकर
• शास्त्रीय नृत्य की वह विधा जिससे डा. वेदांतम सत्यनारायण सरमा का संबंध था-कुचिपुडी
• भारतीय मूल की वह ब्रिटिश जासूस जिनकी आवक्ष प्रतिमा का लंदन में अनावरण किया गया-नूर इनायत खान
• वह स्थान जहां 21वां आसियान शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया-नोम पेन्ह (कम्बोडिया)
• वह भारतीय साहित्य आलोचक जिसे वर्ष 2012 के क्योटो पुरस्कार से सम्मानित किया गया-गायत्री चक्रवर्ती स्पिवाक
• वह स्थान जहां भारत का पहला इंटेलीजेंट ट्रांस्पोर्ट सिस्टम प्रोजेक्ट शुरु किया गया- मैसूर
• वह पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री एवं योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष जिनका नई दिल्ली में 15 नवंबर 2012 को निधन हो गया-कृष्ण चंद्र पंत
• शिवसेना का वह प्रमुख नेता जिनका मुंबई में निधन हो गया-बाल ठाकरे
• वह देश जिसने पहली बार डेविस कप का खिताब 18 नवंबर 2012 को जीता-चेक गणराज्य
• राजस्थान उच्च न्यायालय का वह पूर्व मुख्य न्यायधीश जिसे भारतीय ओलम्पिक संघ के तीन सदस्यीय चुनाव आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया-अनिल देव सिंह
• वह व्यक्ति जिसे शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए वर्ष 2012 के इंदिरा गांधी पुरस्कार हेतु चयनित किया गया- एलेन जॉनसन सरलीफ
• वह ऑपरेशन जिसे इजराइल ने नवंबर 2012 में गाजा पट्टी में फिलिस्तीन के खिलाफ शुरू किए गये सैन्य अभियान का नाम दिया- ऑपरेशन पिलर ऑफ क्लाउड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation