यहां पर प्रतियोगिता परीक्षा की दृष्टि से कुछ महत्त्वपूर्ण विस्तृत उत्तरीय प्रश्न दिए गए हैं. जो देश के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा बैंक पीओ/एमबीए के लिए उपयोगी है. यह प्रश्न जुलाई 2012 में भारत एवं विश्व में घटने वाली घटनाओं से संबंधित हैं. छात्र इस पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. निम्नलिखित कौन हैं, और वे किस कारण हाल में खबरों में रहें? (प्रत्येक का उत्तर 20 शब्दों में लिखो.)
a. सैली राइड
b. डॉ वंदना शिवा
c. कुलांदेई फ्रांकिस
d. रिजवाना हसन
e. डेरेक ओब्रायन
2. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए.
a. कैप्टन डॉ लक्ष्मी सहगल
b. सुनीता विलिम्यस
c. सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस
d. लंदन ओलंपिक 2012
e भाषाई अल्पसंख्यकों के आयुक्त की 48वीं रिपोर्ट
3. भारत-इंडोनेशिया के विदेशमंत्री स्तरीय संयुक्त आयोग की चौथी बैठक में लिए गए निर्णयों का वर्णन करो? भारत की पूर्वोन्मुखी नीति में इसके योगदान की विवेचना कीजिए?
4. पाकिस्तान और अमेरिका ने अफगानिस्तान में नाटो सेनाओं के लिए पाकिस्तान के रास्ते परिवहन संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.इस समझौते के मुख्य बिंदुओं का वर्णन कीजिए तथा इसके महत्त्व का विवेचन भी कीजिए?
5. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक अपडेट रिपोर्ट-2012 पर भारत के संदर्भ में टिप्पणी कीजिए.
6. त्रुवदा (Truvada) क्या है? इसकी उपयोगिता का वर्णन करो?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation