यहां पर प्रतियोगिता परीक्षा की दृष्टि से कुछ महत्त्वपूर्ण विस्तृत उत्तरीय प्रश्न दिए गए हैं.जो देश के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा बैंक पीओ/एमबीए के लिए उपयोगी है.यह प्रश्न नवंबर 2012 में भारत एवं विश्व में घटने वाली घटनाओं से संबंधित हैं.छात्र इस पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. निम्नलिखित कौन हैं, और वे किस कारण हाल में खबरों में रहें? (प्रत्येक का उत्तर 20 शब्दों में लिखो.)
a. बाल ठाकरे
b. एलेन जॉनसन सरलीफ
c. मिरीले बैलेस्त्राजी
d. पीके वेणुकुट्टन नायर
e. लूला दा सिल्वा
f. केवी प्रभु
g. मलाला यूसुफजई
2. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए.
a. नीलम
b. भारत और स्वीडन के मध्य समझौता
c. भारत और कनाडा के मध्य आतंकवाद-रोधी संयुक्त कार्य समूह बैठक
d. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का एड्स पर रिपोर्ट
e राज्यों की वित्तीय स्थिति पर योजना आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट-2012
f. आम आदमी पार्टी
g. कैथरीन बू
3. भारत और चीन के मध्य हुए समझौतों का वर्णन करो? इस समझौते से भारत के व्यापार पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
4. वर्ष 2014 के राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका का राष्ट्रपति किसे चुना गया. इस चुनाव से भारत-अमेरिका संबंध पर पड़ने वाले प्रभावों पर टिप्पणी करो?
5. जलवायु परिवर्तन से संबंधित क्योतो सन्धि की अवधि फिर बढ़ाने पर चर्चा के लिए दोहा में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आलोचनात्मक वर्णन करो.
6. जीएमआर-एमएएचबी समूह और मालदीव एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड के मध्य हुए समझौतों का संक्षिप्त वर्णन करो? मालदीव सरकार ने इस समझौते को रद्द कर दिया. रद्द करने बाद भारत पर पड़ने वाले प्रभावों का आलोचनात्मक वर्णन करो?
7. हैदराबाद में आयोजित सीओपी (COP) 11 का वर्णन और चर्चा करें. शिखर सम्मेलन से क्या निष्कर्ष निकला? क्या आप इस बातसे सहमत हैं कि यह शिखर सम्मेलन विफल रहा?
8. भारत और दक्षिण कोरिया के मध्य कारोबारी सहयोग बढ़ाने हेतु समझौते का वर्णन करो?
9. केंद्र सरकार द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66-A में किए संशोधनों का वर्णन करो. क्या संशोधन कंप्यूटर या संप्रेषण के दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुरूपयोग को रोकने में सक्षम होगा? अपनी राय दीजिए?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation