10+2 पास युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है जहां वे कांस्टेबल/एसआई/एएसआई बनने के अपने सपने को हकीकत में बदल सकते है. जी हां, 10+2 पास युवाओं के लिए 16000+ पद उनका इन्तजार कर रहे है और इसके पहले की यह अवसर आपके हाथ से निकल जाए, आप अप्रैल और मई में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
अगर आप 10 + 2 पास उम्मीदवारों में से एक हैं और एक स्थिर सरकारी नौकरी आपकी मंजिल है जो इसके पहले की अवसर आपके हाथ से निकल जाए, आप इसके लिए आवेदन कर सकते है क्योंकि इसस अवसर बार-बार नहीं मिलते. नीचे दिए गए विवरण के माध्यम से आप इन
16000+ से अधिक कांस्टेबल /एसआई /एएसआई आदि रिक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है.
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल :मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीइबी) ने कांस्टेबल, एएसआई और हेड कांस्टेबल के कुल 14,283 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. उक्त पदों हेतु पात्र अभ्यर्थी 11 मई 2016 तक अपना आवेदन पत्र भेज सकते है.
एमपी व्यापम भर्ती कांस्टेबल व एएसआई पद 2016; 14,283 पदों हेतु करें 11 मई तक आवेदन
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एएसआई और एचसी (आरओ) के 622 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जिनमे से 152 पद एएसआई (आरएम) के लिए जबकि 470 एचसी (आरओ) के लिए है.
पात्र उम्मीदवार 15 जुलाई 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
बीएसएफ भर्ती एएसआई (आरएम) और एचसी (आरओ) 2016: 622 पदों के लिए करें आवेदन
महानिदेशालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ): महानिदेशालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), गृह मंत्रालय ने पूर्वी सेक्टर, पश्चिमी क्षेत्र, उत्तरी क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में कांस्टेबल (ट्रेड्समैंन) के अस्थायी पदों पर भर्ती के लिए भारतीय पुरुष नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये हैं.
पात्र उम्मीदवार 09 मई 2016 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीआईएसएफ 2016: 137 कांस्टेबल / ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती: 09 मई तक आवेदन करें
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ): केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 686 हेड कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जिसमे से 303 सामान्य श्रेणी, 90 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 162अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 131 अनुसूचित जनजाति के लिए है.पात्र उम्मीदवार 05 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के 686 पदों के लिए करें आवेदन आमंत्रित; अंतिम तिथि 05 मई
सशस्त्र सीमा बल महानिदेशालय :सशस्त्र सीमा बल महानिदेशालय ने कांस्टेबल (जीडी) के 375 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 01 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सशस्त्र सीमा बल भर्ती 2016: 375 कांस्टेबल (जीडी) पदों हेतु करे आवेदन 01 मई तक
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई): केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने संविदा के आधार पर 1 वर्ष के लिए इंस्पेक्टर के 74 रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 06 अप्रैल 2016 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्नातकों के लिए सीबीआई इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका: 74 पद
गृह मंत्रालय, महानिदेशालय, सशस्त्र सीमा बल :गृह मंत्रालय, महानिदेशालय, सशस्त्र सीमा बल ने सीनियर फील्ड ऑफिसर (पर्वतारोहण, इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर आदि पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के 25 मई 2016 तक भेज सकते है.
गृह मंत्रालय भर्ती; विभिन्न 475 पदों हेतु करें आवेदन, अंतिम तिथि: 25 मई 2016
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी): भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने हेड कांस्टेबल (शिक्षा और तनाव काउंसलर) के 44 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 22 अप्रैल 2016 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) भर्ती 2016: 44 हेड कांस्टेबल पद
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी): संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2016 के लिए अधिसूचना जारी किया है. उक्त परीक्षा 26 जून 2016 को आयोजित की जाएगी.
यूपीएससी सीएपीएफ (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2016: अधिसूचना जारी
केरल लोक सेवा आयोग (केपीएससी) :केरल लोक सेवा आयोग (केपीएससी) ने महिला पुलिस कांस्टेबल सहित अन्य 283 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 13 अप्रैल 2016 तक इन रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
केपीएससी भर्ती 283 महिला पुलिस कांस्टेबल व अन्य पद, आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2016
आईटीबीपीएफ: आईटीबीपीएफ ने कमांडेंट के 10 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 05 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
आईटीबीपीएफ भर्ती 2016: 10 कमांडेंट पदों के लिए वेकेंसी
सीआरपीएफ :सीआरपीएफ ने 134 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (टेक्निकल) सहित अन्य पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 02 अप्रैल 2016 तक इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं.
सीआरपीएफ भर्ती 2016: असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (टेक्निकल) सहित अन्य 134 पद
| संस्थान का नाम | रिक्तियों की संख्या | पात्रता मानदंड | आवेदन की अंतिम तिथि | ||
| शैक्षिक योग्यता | उम्र सीमा | ||||
| एम पी व्यापम | कांस्टेबल | 14233 | 10+2 | 18-28 वर्ष | 11 मई 2016 |
| एएसआई | 50 | स्नातक | |||
| सीआईएसएफ | कांस्टेबल | 137 | 10th पास | 18-23 वर्ष | 09 मई 2016 |
| सी आर पीएफ | Head कांस्टेबल | 686 | 10+2 | 18-25 वर्ष | 05 मई 2016 |
| सहस्त्र सीमा बल | कांस्टेबल (जी डी) | 375 | 10th पास | 18-23 वर्ष | 01 मई 2016 |
| सीमा सुरक्षा बल | Head कांस्टेबल | 470 | 10th पास | 18-25 वर्ष | 15 जुलाई 2016 |
| एएसआई | 152 | ||||
| आई टी बी पी | हेड कांस्टेबल | 44 | स्नातक | 20-25 वर्ष | 24 अप्रैल 2016 |
| डब्लू बी पी एस सी | सब इंस्पेक्टर | 15 | स्नातक / परा स्नातक | 23-32 वर्ष | 19 अप्रैल 2016 |
| दादरा पुलिस बल | सब इंस्पेक्टर | 06 | Graduate | 30 वर्ष | 15 अप्रैल 2016 |
| दमन पुलिस विभाग | सब इंस्पेक्टर | 10 | स्नातक | 30 वर्ष | 15 अप्रैल 2016 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation