मैं इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहा हूं। आगे यूपीएससी (आईएएस-आईपीएस) की तैयारी करना चाहता हूं। क्या इंजीनियरिंग कॉलेज को एआईसीटीई से अप्रूव्ड होना चाहिए। क्या किसी भी ब्रांच से पढने के बाद मैं यूपीएससी एग्जाम के लिए इलिजिबल रहूंगा
कुमार नंदन
आप इस बात की जांच-परख पहले ही कर लें कि जिस इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं, वहां चलाए जा रहे कोर्स को एआईसीटीई यानी ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है या नहीं, अगर ऐसा नहीं है और फिर भी आप वहां से कोर्स करते हैं तो आपकी डिग्री अवैध मानी जाएगी। जहां तक यूपीएससी एग्जाम के लिए इलिजिबिलिटी की बात है, आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई या बीटेक करने के बाद यह योग्यता हासिल कर सकते हैं। इस एग्जाम के लिए किसी भी स्ट्रीम या ब्रांच में ग्रेजुएट होना चाहिए, आप इंजीनियरिंग डिग्री हासिल करके भी ग्रेजुएट हो सकते हैं।
बीएससी (केमिस्ट्री) फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट हूं। कृपया बताएं कि केमिस्ट्री से बीएससी या एमएससी करने पर आगे जॉब का क्या स्कोप है।
सुब्रत रक्षित
केमिस्ट्री से उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद बेहतर जॉब की भरपूर संभावनाएं हैं। आप एमएससी के बाद सीएसआईआर द्वारा आयोजित जीएटीई क्वालिफाई करके जूनियर और सीनियर रिसर्च फेलोशिप हासिल करके पीएचडी कर सकते हैं। इसके बाद कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में टीचर या वैज्ञानिक बन सकते हैं। भारत सरकार के बार्क यानी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर या डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन में ग्रेड बी साइंटिस्ट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा सरकारी और निजी क्षेत्र में अनेक विकल्प हैं। आप लेबोरेटरी और रिसर्च सेंटर्स में केमिस्ट, क्वालिटी चेक कंट्रोलर या ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव भी बन सकते हैं।
इस वर्ष मैंने हाईस्कूल का बोर्ड एग्जाम दिया था। मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं, लेकिन मेरे पिता की सैलरी बहुत कम होने के कारण वह मुझे मैथ से पढाना चाहते हैं ताकि मैं इंजीनियर बन सकूं। कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।
गणेश कुमार गुप्ता
अगर आप बायोलॉजी से पढने की इच्छा रखते हैं, तो इसके लिए आपको अपने परिवार और पिता की स्थिति का ख्याल रखते हुए खुद भी पहल करनी होगी। आप जूनियर कक्षाओं के बच्चों को ट्यूशन पढाकर अपनी पढाई का खर्च निकाल सकते हैं। इसके लिए आप अपने पिता को विश्वास में लें। उन्हें समझाएं कि ट्यूशन पढाने से आपकी पढाई पर कोई असर नहीं पडेगा।
(कोर्स व कॅरियर से संबंधित अपने सवाल josh@ jagran.com पर आप मेल कर सकते हैं)
अरुण श्रीवास्तव
काउंसलर कॉर्नर
मैं इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहा हूं। आगे यूपीएससी (आईएएस-आईपीएस) की तैयारी करना चाहता हूं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation