कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अक्टूबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया? पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस नियुक्ति की जानकारी 3 अक्टूबर 2011 को दी.
a. विवेक मोहन
b. सुधीर वासुदेव
c. आरएस शर्मा
d. पुलक चटर्जी
Answer: (b) सुधीर वासुदेव
2. अमेरिका के निवासी स्टीव जॉब्स का 5 अक्टूबर 2011 को निधन हो गया. उनका संबंध निम्नलिखित में से किससे था?
a. याहू
b. माइक्रोसाफ्ट
c. गूगल
d. एप्पल
Answer: (d) एप्पल
3. प्रमुख इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी पुंज लॉयड को कतर में पॉलीसिलिकॉन कारखाना लगाने का अनुबंध मिला. पॉलीसिलिकॉन तैयार करने की क़तर में यह पहली इकाई होगी. इसका उपयोग सौर्य बैटरी (सोलर सेल) के निर्माण में किया जाएगा. पुंज लॉयड को यह अनुबंध किससे मिला?
a. कतर सोलर टेक्नोलॉजीज
b. कतर सरकार
c. कतर के विज्ञान एव तकनीकी मंत्रालय द्वारा
d. इनमे से कोई नहीं
Answer: (a) कतर सोलर टेक्नोलॉजीज
4. रिलायंस पावर की तिलैया अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना को कार्बन क्रेडिट मंजूरी 3 अक्टूबर 2011 को प्रदान की गई. 3960 मेगावाट वाली इस परियोजना को किस राज्य में स्थापित किया जाना है? इसे संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफसीसीसी) से भी अनुमति मिल गई है.
a. छत्तीसगढ़
b. बिहार
c. झारखंड
d. मध्य प्रदेश
Answer: (c) झारखंड
5. निम्नलिखित में से किस कंपनी को फार्मुलेशन के क्षेत्र में अनुसंधान और वितरण में योगदान के लिए फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (फार्मेक्सिल) द्वारा वर्ष 2010-11 के पेटेंट अवॉर्ड से 5 अक्टूबर 2011 को सम्मानित किया गया.
a. वीनस रेमेडीज
b. एफडीसी
c. सिप्ला
d. रैन्बाक्सी
Answer: (a) वीनस रेमेडीज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation