यहां पर 27 अगस्त से 2 सितंबर 2012 के मध्य विश्व/भारत में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित कारपोरेट जगत के करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. केबल टीवी क्षेत्र में डिजिटलीकरण (डिजिटलाइजेशन) को बढ़ावा देने के लिए देश के तीन प्रमुख मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स (एमएसओ) ने अंतर-संपर्क समझौता किया. इस समझौते की जानकारी 23 अगस्त 2012 को दी गई. निम्नलिखित में से कौन इस तीन के समूह में शामिल नहीं है?
a. डेन
b. डब्ल्यूडब्ल्यूआइएल
c. हैथवे
d. एयरटेल
Answer: (d) एयरटेल
2. एसोचैम द्वारा 10 अगस्त 2012 को जारी रिपोर्ट में देश का निर्यात वैश्विक बाजार में मंदी के कारण वित्तवर्ष 2012-13 में कितने डालर से नीचे रहने का अनुमान लगाया गया? जबकि वित्तवर्ष 2011-12 में देश का निर्यात 304 अरब डालर रहा था.
a. 300 अरब
b. 309 अरब
c. 315 अरब
d. 325 अरब
Answer: (a) 300 अरब
3. सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने किस राज्य में 4000 करोड़ रुपये के निवेश से प्रस्तावित मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) के कार संयंत्र को मंजूरी दे दी? यह मंजूरी भारत दौरे पर आए सुजुकी मोटर के अध्यक्ष ओसामु सुजुकी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 अगस्त 2012 को बैठक के बाद दी गई.
a. हिमाचल प्रदेश
b. गुजरात
c. हरियाणा प्रदेश
d. उत्तर प्रदेश
Answer: (b) गुजरात
4. रिलायंस समूह की रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd.) कंपनी ने चीन की चाइना दतांग ओवरसीज इन्वेस्टमेंट कंपनी (सीडीटीओ) के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किए. यह जानकारी रिलायंस पावर ने 24 अगस्त 2012 को दी. रिलायंस पावर लिमिटेड का स्वामित्व किसके पास है?
a. अनिल अंबानी
b. मुकेश अंबानी
c. टीना अंबानी
d. धीरूभाई अंबानी
Answer: (a) अनिल अंबानी
5. इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन सिटीजन वाचेज के ब्रांड एंबेसडर 27 अगस्त 2012 को नियुक्त किए गए. सिटीजन वाचेज किस देश की कंपनी है?
a. उत्तर कोरिया
b. दक्षिण कोरिया
c. जापान
d. चीन
Answer: (c) जापान
6. टाटा स्टील ने अपनी किस सहयोगी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 प्रतिशत कर दी? टाटा स्टील ने यह जानकारी 28 अगस्त 2012 को दी?
a. टाटा पिगमेन्ट्स
b. टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड
c. टाटा स्पंज आयरन
d. टाटा इन्फोटेक
Answer: (a) टाटा स्पंज आयरन
7. प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी अमेरिका की कंपनी एप्पल इनकारपोरेशन ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के खिलाफ पेटेंट मुकदमा 24 अगस्त 2012 को जीत. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स किस देश की कंपनी है?
a. उत्तर कोरिया
b. दक्षिण कोरिया
c. जापान
d. चीन
Answer: (b) दक्षिण कोरिया
8. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने आदित्य बिड़ला ग्रुप को लिविंग मीडिया इंडिया लिमिटेड में 27.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी 28 अगस्त 2012 को प्रदान की. यह हिस्सेदारी बिड़ला समूह की किस कंपनी के माध्यम से की गई?
a. आईजीएच होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
b. विस्कोस स्टेपल फाइबर
c. हिंडाल्को
d. आदित्य बिरला नूवो
Answer: (a) आईजीएच होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
9. दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 3.7 अरब डॉलर की लागत से अमेरिका की कंपनी गुडमैन ग्लोबल इंक का अधिग्रहण किया. यह जानकारी दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 29 अगस्त 2012 को दी गई. दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड किस देश की कंपनी है?
a. जापान
b. अमेरिका
c. भारत
d. चीन
Answer: (a) जापान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation