यहां पर 6-12 अगस्त 2012 के मध्य कारपोरेट करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. यह सभी क्विज भारत एवं विश्व के कारपोरेट जगत की महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित है. जो कि बैंकिंग, एसएससी, रेलवे तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. प्रतियोगी छात्र इसे पढ़ें तथा सफलता प्राप्त करें.
1. भारत की क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 27 जुलाई 2012 को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया. सचिन दूसरी बार किसी कार कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त हुए. इससे पहले उन्हें किस कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया था?
a. फिएट
b. मर्सडीज
c. टाटा
d. मारुति
Answer: (a) फिएट
2. भारत की दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिका की किस कंपनी में 20 मिलियन डॉलर (110 करोड़ रुपए) का निवेश 2 अगस्त 2012 को किया. हीरो मोटोकॉर्प ने यह निवेश अपने नेतृत्व को बनाए रखने और विश्वस्तर पर विस्तार प्राप्त करने के उद्देश्य से किया.
a. एरिक बुएल रेसिंग (ईबीआर)
b. जेनपैक्ट
c. जनरल अटलांटिक
d. ओक हिल कैपिटल
Answer: (a) एरिक बुएल रेसिंग (ईबीआर)
3. रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम को केंद्र सरकार ने डी6 ब्लॉक में एक अरब डॉलर निवेश की मंजूरी प्रदान की. परन्तु शर्त यह रखी गई है कि इस निवेश से पहले कंपनी अपने खर्च पर इस क्षेत्र में और कुओं की खुदाई करेगी. डी6 ब्लॉक निम्नलिखित में से कहां अवस्थित है?
a. झारखण्ड
b. गोदावरी बेसिन
c. कृष्णा कावेरी बेसिन
d. कृष्णा गोदावरी बेसिन
Answer: (d) कृष्णा गोदावरी बेसिन
4. दोपहिया वाहन कंपनी पियाजियो की भारतीय इकाई पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लि. (इंडिया) ने महाराष्ट्र के बारामती स्थित संयंत्र में उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर 150 करोड़ रुपए का निवेश करने का निर्णय लिया. की योजना बनाई? पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लि. मूल रूप से किस देश की कंपनी है?
a. इटली
b. जापान
c. जर्मनी
d. फ्रांस
Answer: (a) इटली
5. सेंटम लर्निंग ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 30000 कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए बैंक के साथ अनुबंध किया. इससे बैंक को अपने ग्राहकों के लिए सेवा सुधारने में मदद मिलेगी. सेंटम लर्निंग मूल रूप से किस समूह की कंपनी है?
a. भारती समूह
b. सहारा समूह
c. रिलायंस समूह
d. टाटा समूह
Answer: (a) भारती समूह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation