कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. वित्तवर्ष 2011-12 की चौथी तिमाही में देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 21.2 प्रतिशत गिरकर कितना हो गया? कंपनी के शुद्ध मुनाफे में लगातार दूसरी तिमाही के दौरान गिरावट दर्ज की गई. यह जानकारी 20 अप्रैल 2012 को दी गई.
a. c. 4036 करोड़ रुपए
b. c. 5236 करोड़ रुपए
c. 4236 करोड़ रुपए
d. c. 4536 करोड़ रुपए
Answer: (c) 4236 करोड़ रुपए
2. रूपर्ट मडरेक प्रवर्तित स्टार समूह ने भारत में समाचार कारोबार से हटने और एबीपी ग्रुप के साथ ब्रांड सहयोग समाप्त करने का निर्णय लिया. इस निर्णय की जानकारी 16 अप्रैल 2012 को दी. एबीपी समूह और स्टार समूह का संयुक्त उद्यम एमसीसीएस द्वारा हिंदी में तीन समाचार चैनलों का प्रसारण किया जा रहा है. कौन सा समाचार चैनल एमसीसीएस द्वारा प्रसारित नहीं किया जाता?
a. स्टार न्यूज
b. स्टार माझा
c. स्टार आनंद
d. स्टार वैभव
Answer: (d) स्टार वैभव
3. वर्ष 2012-13 के लिए उद्योग चैंबर सीआईआई का अध्यक्ष किसे चुना गया? इनके चयन की जानकारी 18 अप्रैल 2012 को दी गई.
a. आदि गोदरेज
b. बी मुथुरमन
c. एस.गोपालकृष्णन
d. अजय एस श्रीराम
Answer: (a) आदि गोदरेज
4. सहारा समूह ने किस प्रदेश में एक बड़ी दुग्ध परियोजना की स्थापना करने का निर्णय लिया? यह निर्णय सहारा समूह के मुख्य अभिभावक सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से 17 अप्रैल 2012 को की गई मुलाकात में लिया.
a. उत्तर प्रदेश
b. मध्य प्रदेश
c. बिहार
d. पंजाब
Answer: (b) मध्य प्रदेश
5. भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने स्पोर्ट्स फिट वर्ल्ड प्रा.लि. नाम की कंपनी के जरिए फिटनेस कारोबार में उतरने का निर्णय लिया. इसकी जानकारी 17 अप्रैल 2012 को दी गई.
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. सचिन तेंदुलकर
c. सौरव गौरव
d. अनिल कुम्बले
Answer: (a) महेंद्र सिंह धोनी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation