कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. जनवरी 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. लाइफ हेल्थकेयर ने मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए एमएचआइएल और मैक्स इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता किया. लाइफ हेल्थकेयर और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड के मध्य यह समझौता 16 जनवरी 2012 को 516.5 करोड़ रुपये में हुआ. लाइफ हेल्थकेयर किस देश की कंपनी है?
a. इंग्लैण्ड
b. अमेरिका
c. दक्षिण अफ्रीका
d. भारत
Answer: (c) दक्षिण अफ्रीका
2. किस कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग वर्ग में फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का पुरस्कार दिया गया? कंपनी को यह पुरस्कार उसकी 2009-10 की वार्षिक रिपोर्ट के लिए मिला है.
a. सिंफनी लिमिटेड
b. फिलिप्स इंडिया
c. ब्रिटेनिया बिस्कुट्स एंड बेभेरेज लिमिटेड
d. कोल इंडिया
Answer: (a) सिंफनी लिमिटेड
3. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने मोबाइल और लैंडलाइन फोन के बिलों का भुगतान करने के साथ-साथ अन्य उपभोक्ता उपयोगी सेवाओं के लिए भी भुगतान हेतु ट्रस्ट कार्ड लांच किया. बीएसएनएल ने इस कार्ड के लिए निजी क्षेत्र की किस कंपनी के साथ गठजोड़ किया?
a. इट्स कैश कार्ड
b. इजी मनी कार्ड
c. सोडेक्सो
d. इजी पेमेंट गेटवे
Answer: (a) इट्स कैश कार्ड
4. इंटरनेट कंपनी याहू के सह-संस्थापक _ _ _ _ _ ने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया.
a. डेविड फाइलो
b. जेरी यांग
c. रॉय बोस्टॉक
d. स्कॉट थॉमसन
Answer: (b) जेरी यांग
5. जापान की कंपनी निप्पन लाइफ इंश्योरेंस द्वारा अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने हेतु दोनों कंपनियों के मध्य समझौता हुआ. यह समझौता भारतीय म्यूचुअल फंड कारोबार इतिहास में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है. समझौता कितने में हुआ?
a. 29 करोड़ डॉलर
b. 19 करोड़ डॉलर
c. 20 करोड़ डॉलर
d. 30 करोड़ डॉलर
Answer: (a) 29 करोड़ डॉलर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation