कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. जनवरी 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स लिमिटेड ने सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी कोस्मेटिका नेस्यिनल में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स लिमिटेड और कोस्मेटिका नेस्यिनल के मध्य यह समझौता 23 जनवरी 2012 को किया गया. कोस्मेटिका नेस्यिनल किस देश की कंपनी है?
a. इंग्लैण्ड
b. अमेरिका
c. चिली
d. भारत
Answer: (c). चिली
2. सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस जून 2011 में लांच की गई थी. गूगल प्लस के सदस्यों की संख्या 25 जनवरी 2012 को कितनी हो गई? सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को यह आंकड़ा छूने में चार साल लग गए थे.
a. 9 करोड़
b. 10 करोड़
c. 11 करोड़
d. 12 करोड़
Answer: (a) 9 करोड़
3. ब्लैकबेरी स्मार्टफोन की विनिर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन के सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिम बालसिले और माइक लाजारिडिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कनाडा की इस कंपनी ने थार्सटन हींस को नया अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. किस भारतीय को कंपनी बोर्ड के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है?
a. प्रेम वत्स
b. राज अरोड़ा
c. राहुल झा
d. मोहन निगम
Answer: (a) प्रेम वत्स
4. टोटल क्वालिटी पर आयोजित वर्ल्ड कांग्रेस में गोल्डन पीकॉक इंनोवेटिव प्रॉडक्ट/सर्विस 2011 अवॉर्ड किसे दिया गया?
a. बैंक ऑफ इंडिया
b. इंडियन बैंक
c. पंजाब नेशनल बैंक
d. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Answer: (b) इंडियन बैंक
5. बजाज ऑटो ने 24 जनवरी 2012 को स्पोर्ट्स बाइक ड्यूक 200 को भारतीय बाजार में लांच किया. स्पोर्ट्स बाइक ड्यूक 200 के विनिर्माण और विपणन में बजाज ऑटो कंपनी की सहयोगी कंपनी कौन सी है?
a. केटीएम
b. होंडा
c. होशियांग
d. जीएम मोटर्स
Answer: (a) केटीएम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation