कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. जनवरी 2012 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. विश्व की प्रमुख इंटरनेट कंपनी याहू ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर स्कॉट थॉमसन की नियुक्ति 4 जनवरी 2012 को की. स्कॉट थॉमसन इससे पूर्व किस कंपनी के अध्यक्ष थे?
a. ओरेकल
b. हैथवे
c. पेपाल
d. न्यूज वर्ल्ड
Answer: (c) पेपाल
2. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर कौन सी कंपनी 30 दिसंबर 2011 को भारत में बाजार पूंजीकरण के मामले में सबसे मूल्यवान कंपनी बनी?
a. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
b. इन्फोसिस
c. ओएनजीसी
d. कोल इंडिया
Answer: (a) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
3. बजाज ऑटो ने मात्र 200 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा हुआ चार पहियों वाला वाहन 3 जनवरी 2012 को लांच किया. इसका नाम क्या है?
a. आरई60
b. आरबी60
c. आरई50
d. आरबी50
Answer: (a) आरई60
4. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किस मीडिया कंपनी के साथ 2700 करोड़ रुपये का वित्तीय समझौता जनवरी 2012 के प्रथम सप्ताह में किया?
a. इनाडु टीवी
b. नेटवर्क 18
c. टाइम्स समूह
d. एक्सप्रेस समूह
Answer: (b) नेटवर्क 18
5. विश्व के सबसे सस्ते टैबलेट आकाश की अग्रिम बुकिंग ने रिकार्ड कायम कर दिया. वर्ष 2011 के अंतिम सप्ताह और वर्ष 2012 के प्रथम सप्ताह में यानी मात्र 14 दिन के भीतर 14 लाख लोगों ने आकाश की अग्रिम बुकिंग कराई है. आकाश टैबलेट को बनाने वाली कंपनी का नाम क्या है?
a. डाटाविंड
b. इनोवेट
c. एचसीएल
d. जेनिथ कंप्यूटर
Answer: (a) डाटाविंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation