यहां पर 18-24 जून 2012 के मध्य कारपोरेट करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. यह सभी क्विज भारत एवं विश्व के कारपोरेट जगत की महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित है. जो कि बैंकिंग, एसएससी, रेलवे तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. प्रतियोगी छात्र इसे पढ़ें तथा सफलता प्राप्त करें.
1. निम्नलिखित में से कौस सी कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी है?
a. बीएमडब्ल्यू (BMW)
b. ऑडी (Audi)
c. मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz)
d. टाटा (Tata)
Answer. (c) मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz)
2. निम्न में से किसको नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया?
a. राहुल द्रविड़
b. सचिन तेंडुलकर
c. महेंद्र सिंह धोनी
d. विराट कोहली
Answer. (c) महेंद्र सिंह धोनी
3. निम्न में से कौन एक ब्लैकबेरी फोन की निर्माता कंपनी है?
a.. एचपी (HP)
b. रिम (RIM)
c. एआईएम(AIM)
d. एप्पल (Apple)
Answer. (b) रिम (RIM)
4. पीएस भट्टाचार्य ने हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद से 19 जून 2012 को इस्तीफा दे दिया.निम्नलिखित में से इनके स्थान पर किसे नामित किया गया?
a. एसके भट्टाचार्य
b.पार्थ चटर्जी
c. पुर्नेंदु चटर्जी
d.सुमात्रा चौधरी (Sumatra Chowdhury)
Answer: (d)सुमात्रा चौधरी (Sumatra Chowdhury)
5. ब्लैकबेरी फोन बनाने वाली कंपनी रिसर्च इन मोशन (आरआइएम) ने 20 जून 2012 को प्रीमियम सेगमेंट के हैंडसेट पोर्शे-9981 को घरेलू बाजार में उतारा. इसकी कीमत 1.39 लाख रुपए रखी गई. रिसर्च इन मोशन किस देश की कंपनी है?
a. अमेरिका
b. फ्रांस
c. कनाडा
d. जर्मनी
Answer: (c) कनाडा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation