कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. यस बैंक द्वारा 22 दिसंबर 2011 को लिए गए निर्णय में बचत खातों पर ब्याज दर में एक फीसदी की बढ़ोतरी कर सात प्रतिशत कर दी गई. यस बैंक द्वारा ब्याज दर में यह वृद्धि कितने से ज्यादा की जमाओं पर की गई है?
a. दो लाख रुपये से ज्यादा
b. पांच लाख रुपये से ज्यादा
c. एक लाख रुपये से ज्यादा
d. दस लाख रुपये से ज्यादा
Answer: (c) एक लाख रुपये से ज्यादा
2. इंडियन रीडरशिप सर्वे 2011 की तीसरी तिमाही के आंकड़े के अनुसार दैनिक जागरण पाठकों की संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला दैनिक समाचार पत्र है. दैनिक जागरण के बाद पाठकों की संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला दैनिक समाचार पत्र कौन है?
a. दैनिक भास्कर
b. मलायला मनोरमा
c. अमर उजाला
d. द टाईम्स ऑफ इंडिया
Answer: (a) दैनिक भास्कर
3. बैंक ऑफ इंडिया ने आवास कर्ज के समय से पहले भुगतान पर लगने वाला जुर्माने को समाप्त करने का निर्णय 18 दिसंबर 2011 को लिया. बैंक ऑफ इंडिया ने यह निर्णय ग्राहक सेवा मामले पर किस समिति की सिफारिशों को क्रियान्वित करने हेतु लिया?
a. दामोदरन समिति
b. मेहता समिति
c. गोयल समिति
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a) दामोदरन समिति
4. किस कंपनी को बीईई स्टार वाले उपकरणों के विनिर्माण के द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2011 के राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a. बजाज इलेक्ट्रिकल्स
b. हेवेल्स इंडिया लिमिटेड
c. फिलिप्स
d. क्रॉम्पटन ग्रीव्स
Answer: (b) हेवेल्स इंडिया लिमिटेड
5. किस तेल कंपनी को अमेरिका के अलास्का के निकट चुकची सागर में छह कुओं की खुदाई की अनुमति 16 दिसंबर 2011 को दी गई? अपतटीय क्षेत्रों को खुदाई के लिए आवंटित करने वाली अमेरिका की सरकारी एजेंसी ब्यूरो ऑफ ओसेन एनर्जी मैनेजमेंट ने यह अनुमति प्रदान की.
a. रॉयल डच शेल
b. ओएनजीसी
c. केयर्न एनर्जी
d. रिलायंस एनर्जी
Answer: (a) रॉयल डच शेल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation