कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. हीरो ईको समूह द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी अल्ट्रा मोटर्स का अधिग्रहण 28 दिसंबर 2011 को किया गया. अल्ट्रा मोटर्स किस देश की कंपनी है?
a. जर्मनी
b. दक्षिण कोरिया
c. इंग्लैण्ड
d. अमेरिका
Answer: (c) इंग्लैण्ड
2. वरुण इंडस्ट्रीज ने मेडागास्कर अपतटीय तेल क्षेत्र में अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी पेट्रो चाइना की सहयोगी कंपनी दा क्विंग ऑयल फील्ड को बेचने का निर्णय किया. वरुण इंडस्ट्रीज और दा क्विंग ऑयल फील्ड के मध्य 27 दिसंबर 2011 को हुए समझौते के अनुसार दा क्विंग ऑयल फील्ड को कितनी राशि का भुगतान करना है?
a. 15 करोड़ डॉलर
b. 25 करोड़ डॉलर
c. 50 करोड़ डॉलर
d. 5 करोड़ डॉलर
Answer: (a) 15 करोड़ डॉलर
3. इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो की सहयोगी कंपनी एलएंडटी शिप बिल्डिंग ने जापान की कंपनी मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज के साथ लाइसेंसिंग एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समझौता किया. 27 दिसंबर 2011 को हुए समझौते के तहत लार्सन एंड टुब्रो को वाणिज्यिक जहाज बनाने के लिए डिजाइन और विनिर्माण से संबंधित जरूरी प्रौद्योगिकी मित्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज उपलब्द्ध करवाएगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो का मुख्यालय कहां है?
a. मुंबई
b. लंदन
c. दिल्ली
d. लक्जेम्बर्ग
Answer: (a) मुंबई
4. जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा मोटर ने विश्व की सबसे ईंधन किफायती कॉम्पैक्ट हाइब्रिड कार एक्वा लांच किया. टोक्यो मोटर शो में टोयोटा मोटर द्वारा 26 दिसंबर 2011 को लांच कॉम्पैक्ट हाइब्रिड कार एक्वा का माइलेज 35.4 किमी प्रति लीटर है. हाइब्रिड कार एक्वा को अन्य देशों में किस नाम से बेचा जाना है?
a. प्रियस ए
b. प्रियस सी
c. प्रियस बी
d. प्रियस
Answer: (b) प्रियस सी
5. सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज ने एमटीएस ब्रांड के प्रचार-प्रसार के लिए बॉलीवुड के किस अभिनेता को अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया?
a. इमरान खान
b. इमरान हाशमी
c. रणबीर कपूर
d. इरफ़ान खान
Answer: (a) इमरान खान
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation