कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. अमेरिका की कंप्यूटर निर्माता कंपनी एपल द्वारा अपने उत्पाद आइपैड के ट्रेडमार्क को संरक्षित रखने की याचिका चीन के शेनजेन स्थित न्यायालय ने 7 दिसंबर 2011 को खारिज कर दी. एपल ने शेनजेन स्थित न्यायालय में किस कंपनी पर अपने आइपैड ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था?
a. सैमसंग
b. एलजी
c. प्रोव्यू टेक्नोलॉजी
d. सिमेंस
Answer: (c) प्रोव्यू टेक्नोलॉजी
2. निजी क्षेत्र के _ _ _ _ _ _ ने भारतीय जीवन बीमा निगम के पालिसीधारकों को पॉलिसी का पैसा उनके खातों में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हस्तांरित करने के लिए एक समझौता 6 दिसंबर 2011 को किया.
a. धनलक्ष्मी बैंक
b. केनरा बैंक
c. इंडसइंड बैंक
d. एक्सिस बैंक
Answer: (a) धनलक्ष्मी बैंक
3. ब्लैकबेरी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन ने अपने भारतीय इकाई रिसर्च इन मोशन इंडिया का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया?
a. सुनील दत्त
b. अनिल महतानी
c. गगन हलदर
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a) सुनील दत्त
4. दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण ने दूरसंचार विभाग द्वारा किस दूरसंचार कंपनी पर लगाए गए 27.65 करोड़ रुपये के जुर्माने के आदेश को रद्द कर दिया?
a. आइडिया सेल्युलर
b. एयरसेल
c. एयरटेल
d. टाटा डोकोमो
Answer: (b) आइडिया सेल्युलर
5. लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध वेदांत रिसोर्सेज ने ब्रिटिश तेल कंपनी केयर्न एनर्जी की भारतीय इकाई केयर्न इंडिया को खरीदने की प्रक्रिया 8 दिसंबर 2011 को पूरी की. वेदांत रिसोर्सेज किस भारतीय की कंपनी है?
a. अनिल अग्रवाल
b. लक्ष्मी मित्तल
c. सुधाकर बनर्जी
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) अनिल अग्रवाल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation