कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. अमेरिका की किस कंपनी ने स्वयं को दिवालिया घोषित करने का आवेदन 29 नवंबर 2011 को किया?
a. गूगल
b. बैंक ऑफ अमेरिका
c. एएमआर कॉर्पोरेशन
d. सिमेंस
Answer: (c) एएमआर कॉर्पोरेशन
2. घड़ी निर्माता कंपनी राडो ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर 29 नवंबर 2011 को नियुक्त किया. राडो किस देश की घड़ी है?
a. स्विटजरलैंड
b. इटली
c. इंग्लैण्ड
d. जर्मनी
Answer: (a) स्विटजरलैंड
3. भारत की फार्मा कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेटरीज ने कॉलेस्ट्रॉल घटाने वाली किस दवा का जेनेरिक वर्जन अमेरिकी बाजार में 1 दिसंबर 2011 को लांच कर दिया?
a. लिपिटॉर
b. कोलिस्टर
c. ल्यूपिन-डी
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (a) लिपिटॉर
4. निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने खास तौर पर महिलाओं के लिए किस नाम से दो विशेष क्रेडिट कार्ड 1 दिसंबर 2011 को लॉन्च किया?
a. पिंक पावर प्रीमियम और पिंक
b. सॉलिटेयर प्रीमियम और सॉलिटेयर
c. माय लेडी प्रीमियम और माय लेडी
d. गृहिणी प्रीमियम और गृहिणी
Answer: (b) सॉलिटेयर प्रीमियम और सॉलिटेयर
5. एयर इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक में किस विमानों को सीधे खरीद के बजाये सेल एंड लीजबैक व्यवस्था के तहत लेने का निर्णय 29 नवंबर 2011 को लिया गया? सेल एंड लीजबैक व्यवस्था के तहत विमानों को सेवा समाप्ति के उपरान्त लौटाया जा सकता है.
a. बोइंग 787
b. बोइंग 700
c. बोइंग 727
d. बोइंग 827
Answer: (a) बोइंग 787
Comments
All Comments (0)
Join the conversation