कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. नवंबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. निजी क्षेत्र के किस प्रमुख बैंक ने बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ा बैंक बन गया? यह जानकारी 15 नवंबर 2011 को दी गई.
a. एक्सिस बैंक
b. आईसीआईसीआई
c. एचडीएफसी
d. ओरियंटल बैंक
Answer: (c) एचडीएफसी
2. मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने भारत में अपना प्रथम विंडोज मोबाइल फोन लुमिया-800 और लुमिया-710 लांच किया. 14 नवंबर 2011 को मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने संयुक्त रूप से स्मार्टफोन लुमिया लांच किया. नोकिया किस देश की कंपनी है?
a. जापान
b. फिनलैंड
c. यूएसए
d. जर्मनी
Answer: (b) फिनलैंड
3. मोटोरोला मोबिलिटी होल्डिंग्स के शेयर धारकों ने किस इंटरनेट कंपनी के साथ 12.5 अरब डॉलर में प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी. मोटोरोला के अध्यक्ष और सीओई संजय झा ने इसकी जानकारी 18 नवंबर 2011 को दी.
a. याहू
b. गूगल
c. फेसबुक
d. यू ट्यूब
Answer: (b) गूगल
4. स्टारबक्स के संस्थापक और सीईओ होबर्ड शुल्टज को फार्च्यून पत्रिका ने बिजनेस मैन ऑफ द ईयर 2011 की सूची में पहले स्थान पर रखा. इस सूची में एकमात्र भारतीय को स्थान दिया गया है. निम्नलिखित में से उस भारतीय का क्या नाम है?
a. सुब्रत राय सहारा
b. सुनील मित्तल
c. निर्मल देव
d. अजय बांगा
Answer: (d) अजय बांगा
5. जापान की सुजुकी मोटर कार्पोरेशन ने फोक्सवैगन एजी के साथ अपनी भागीदारी खत्म करने का निर्णय नवंबर 2011 में लिया. फोक्सवैगन एजी से प्रोद्योगिकी हासिल करने के लिए दो वर्ष (2009-2011) तक असफल कोशिश करने के बाद सुजुकी ने गठजोड़ खत्म करने का यह कदम उठाया. फोक्सवैगन किस देश की मोटर निर्माता कंपनी है?
a. जर्मनी
b. फ्रांस
c. फिनलैंड
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (a) जर्मनी
Preparing Current Affairs for Competitive Exams now made easy by our Jagran Josh Current Affairs Section. .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation