कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. नवंबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. जलवायु परिवर्तन से पैदा हुए कारोबारी अवसरों का लाभ उठाने के लिए टाटा कैपिटल और अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आइएफसी) ने एक संयुक्त उद्यम की स्थापना की. इसका कार्य हरित कार्यो के लिए वित्तीय और परामर्श सेवाएं प्रदान करना है. संयुक्त उद्यम का क्या नाम है? इसके स्थापना की जानकारी 18 नवंबर 2011 को दी गई.
a. टाटा कैपिटल आइएफसी लिमिटेड
b. टाटा क्लीनटेक कैपिटल लिमिटेड
c. टाटा आइएफसी लिमिटेड
d. टाटा क्लीनटेक लिमिटेड
Answer: (b) टाटा क्लीनटेक कैपिटल लिमिटेड
2. भारत सरकार ने देश में सिजोफ्रेनिया बीमारी के उपचार के लिए बायोलाइन आरएक्स लिमिटेड को चिकित्सीय परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) की अनुमति नवंबर 2011 में प्रदान की. बायोलाइन आरएक्स लिमिटेड किस देश की कंपनी है?
a. इजरायल
b. फ्रांस
c. जर्मनी
d. अमेरिका
Answer: (a) इजरायल
3. शपूरजी पैलोनजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक साइरस पैलोनजी मिस्त्री को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस का अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. टाटा संस के निदेशक मंडल द्वारा यह निर्णय 23 नवंबर 2011 को लिया गया. साइरस पैलोनजी मिस्त्री किस देश के नागरिक हैं?
a. ब्रिटेन
b. फ्रांस
c. आयरस
d. अमेरिका
Answer: (c) आयरस
4. बीएमडब्ल्यू प्रीमियम सेलेक्शन (BMW Premium Selection) नामक ब्रांड के तहत कंपनी ने भारत में अपनी पुरानी यानी सेकेंड हैंड कारों का कारोबार 24 नवंबर 2011 को शुरू किया. बीएमडब्ल्यू किस देश की कार निर्माता कंपनी है.
a. फ्रांस
b. जर्मनी
c. कोरिया
d. ऑस्ट्रेलिया
Answer: (b) जर्मनी
5. स्टारबक्स के संस्थापक और सीओई होवर्ड शुल्टज को फार्च्यून पत्रिका ने बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2011 की सूची में पहले स्थान पर रखा. यह सूची नवंबर 2011 के चौथे सप्ताह में जारी की गई. स्टारबक्स कंपनी का संबंध किसके उत्पादन से है?
a. काफी
b. चाय
c. कोल्ड ड्रिंक
d. कहवा
Answer: (a) काफी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation