यहां पर भारत एवं सम्पूर्ण संसार के कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित कुछ क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 5-11 नवंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी/रेलवे जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं.
1. ओएनजीसी ने केजी बेसिन के अपने ब्लॉक की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इनपेक्स को दी. इसके बिक्रय की जानकारी 5 नवंबर 2012 को दी गई. इनपेक्स निम्नलिखित में से किस देश की कंपनी है?
a. चीन
b. जापान
c. अमेरिका
d. जर्मनी
Answer: (b) जापान
2. लुब्रिकेंट और एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी गल्फ ऑयल ने अमेरिका की स्पेशियलिटी लुब्रिकेंट्स बनाने वाली कंपनी हॉटन इंटरनेशनल का 5685 करोड़ रुपए में अधिग्रहण 6 नवंबर 2012 को किया. गल्फ ऑयल निम्नलिखित में से किस समूह की कंपनी है?
a. टाटा समूह
b. हिंदुजा समूह
c. रिलायंस समूह
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (b) हिंदुजा समूह
3. गूगल ने निम्नलिखित में से अपने किस टैबलेट की बिक्री भारत में 8 नवंबर 2012 को शुरू की?
a. नेक्सस-5
b. नेक्सस-7
c. नेक्सस-1
d. नेक्सस-3
Answer: (b) नेक्सस-7
4. बरिस्ता लावाज्ज़ा ने भारत के अग्रणी अंग्रेजी भाषा प्रकाशक पेंगुइन बुक्स के साथ 8 नवंबर 2012 को करार किया. इस करार का उद्देश्य बरिस्ता लावाज्ज़ा द्वारा पेंगुइन बुक्स की उच्च प्रोफ़ाइल पुस्तकों के लिए जगह उपलब्ध कराना और बदले में पेंगुइन बुक्स द्वारा बरिस्ता लावाज्ज़ा के ग्राहकों को अपनी किताबों का बेहतर संकलन प्रदान कराया जाना है. बरिस्ता लावाज्ज़ा में इसकी शुरुआत शोभा डे की बहुप्रतीक्षित पुस्तक सेठजी से की जानी है. बरिस्ता लावाज्ज़ा निम्नलिखित में से किस देश की कंपनी है?
a. इटली
b. रूस
c. जर्मनी
d. ब्रिटेन
Answer: (a) इटली
5. वोडाफोन इंडिया ने मोबाइल भुगतान सेवा शुरू करने के लिए किस बैंक के साथ एक समझौते पर 8 नवंबर 2012 को हस्ताक्षर किए?
a. पंजाब बैंक
b. भारतीय स्टेट बैंक
c. आईसीआईसीआई
d. महाराष्ट्र बैंक
Answer: (c) आईसीआईसीआई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation