कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. मई 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. स्टाफिंग सेवा कंपनी मैनपावर ने उन देशों की सूची18 मई 2011 को जारी की. जिन देशो के नियोक्ताओं को महत्वपूर्ण पदों पर उचित प्रतिभाओं की तलाश में कठिनाई आ रही है. इस सूची में प्रथम स्थान किस देश का है?
a. जापान
b. भारत
c. ब्राजील
d.यूएसए
Answer: (a) जापान
2. सिटीग्रुप ने किसको 1.6 करोड़ डालर का प्रतिधारण पुरस्कार (Retention Awards) देने का निर्णय लिया? सिटीग्रुप के प्रबंध निदेशक ने यह जानकारी 19 मई 2011 को दी.
a. ओपी भट्ट
b. इंदिरा नूयी
c. विक्रम पंडित
d. सी रंगराजन
Answer: (c) विक्रम पंडित
3. सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता 3 आई इंफोटेक ने अमेरिका की अपनी वैश्विक बिलिंग और पेमेंट इकाई को किस कंपनी के साथ बेचने का समझौता किया? कंपनी ने इसकी जानकारी 16 मई 2011 को दी.
a. सरबरस कैपिटल मैनेजमेंट
b. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड
c. सनोफी
d. जेनपैक्ट
Answer: (a) सरबरस कैपिटल मैनेजमेंट
4. प्रमुख बीपीओ कंपनी जेनपैक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष प्रमोद भसीन ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया. कंपनी ने इनके स्थान पर अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया?
a. सुधीर वासुदेव
b. रिकी घई
c. एनवी त्यागराजन
d. ओपी भट्ट
Answer: (c) एनवी त्यागराजन
5. आर्थिक सहयोग व विकास संगठन ने सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों में कॉर्पोरेट गवर्नेंस विषय पर होने वाली नौवीं बैठक की अध्यक्षता के लिए डॉ यूडी चौबे को आमंत्रित किया. डॉ यूडी चौबे का संबंध निम्नलिखित में से किससे है? यह बैठक 17 मई 2011 को संपन्न हुई.
a. स्टैंडिंग कांफ्रेंस ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज
b. सेबी
c. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
d. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम
Answer: (a) स्टैंडिंग कांफ्रेंस ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज
6. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने अपनी नई दवा जीबीअर-500 के विकास और विपणन का लाइसेंस किस कंपनी को बेच दिया? कंपनी ने इसकी जानकारी 16 मई 2011 को दी.
a. डेज
b. रैनबाक्सी
c. कैडिला
d. सनोफी
Answer: (d) सनोफी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation