कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. सितंबर 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी.
1. महारत्न और नवरत्न श्रेणी में वर्ष 2011 के लिए सर्वश्रेष्ठ वित्तीय उपलब्धि पुरस्कार किसे 20 सितंबर 2011 को प्रदान किया गया? इसका चयन इंडियन चैंबर आफ कामर्स (आईसीसी) और लोक उपक्रम विभाग ने संयुक्त रूप से किया.
a. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग
b. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
c. कोल इंडिया लिमिटेड
d. कोल इंडिया लिमिटेड
Answer: (a) तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग
2. शराब निर्माता कंपनी सबमिलर ने बियर निर्माता कंपनी फोस्टर का अधिग्रहण किया. दोनों कंपनियों के बीच 21 सितंबर 2011 को अधिग्रहण समझौते हुआ. फोस्टर किस देश की कंपनी है?
a. इंग्लैण्ड
b. ऑस्ट्रेलिया
c. स्कॉटलैंड
d. फ्रांस
Answer: (b) ऑस्ट्रेलिया
3. डाटा भंडारण साधन उत्पादक कंपनी सेनडिस्क ने एक नया मेमोरी कार्ड 20 सितंबर 2011 को लांच किया. सेनडिस्क के अनुसार इसमें संरक्षित किए गए डाटा को सौ वर्षों तक सुरक्षित रखने की तकनीक है. इसका नाम क्या है?
a. मिलेनियम
b. वाल्ट
c. रफ एंड टफ
d. डाटा सिक्योर
Answer: (b) वाल्ट
4. रिम का ब्लैकबेरी टॉर्च 9860 स्मार्टफोन 21 सितंबर 2011 को लांच किया गया. रिम क्या है?
a. रिलायंस इन मोशन
b. रिलायंस इंटरनेट मोबाईल
c. रिसर्च इन मोशन
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) रिसर्च इन मोशन
5. भारतीय बाजार में किस कंपनी ने सबसे पहला एसी केबिन युक्त ट्रैक्टर 22 सितंबर 2011 को लांच किया?
a. महिंद्रा एंड महिंद्रा
b. फोर्ड
c. एसर
d. एचएमटी
Answer: (a) महिंद्रा एंड महिंद्रा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation