क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, इम्फाल ने खाली पड़े स्टाफ नर्स के पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद का विवरण और अपेक्षित योग्यता एवं अन्य आवश्यक विवरण नीचे दिए जा रहे हैं. इस प्रमुख क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान का उद्देश्य सिक्किम समेत पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारना है.
महत्वपूर्ण तिथि
• आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीखः 10 फरवरी 2014.
पद का विवरण
पद का नामः स्टाफ नर्स
पदों की संख्याः 66 (27–अनारक्षित, 19–ओबीसी, 07–एसटी और 13–एससी)
शैक्षणिक योग्यता
क) मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ बोर्ड/ परिषद से एचएसएससी या समकक्ष डिग्री.
ख) सामान्य नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में मान्यताप्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता पुरुष नर्स के लिए.
ग) राज्य नर्सिंग परिषद में बतौर ग्रेड ‘ए’ नर्स या मिडवाइफरी पंजीकृत होना या समकक्ष योग्यता पुरुष नर्स के लिए.
आयु सीमा
• 01.02.2014 को उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• आयु सीमा में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 03 वर्ष की छूट.
• सरकारी नौकरी करने वालों को नियम के मुताबिक आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट मिलेगी.
वेतनमानः पीबी–2, पे–स्केल– 9,300 रुपये से 34,800 रुपये, ग्रेड पे–4,600 रुपये मासिक.
शुल्क भुगतान
उम्मीदवारों को 200 रुपये (दो सौ रुपये मात्र) का न लौटाया जाने वाला आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जो कि, डायरेक्टर, आरआईएमएस, इम्फाल के नाम से इम्फाल में देय, जमा करना होगा या आरआईएमएस के ए– ब्लॉक के नकद काउंटर पर नकद 200 रुपये जमा कराने होंगे.
आवेदन कैसे करें
• आरआईएमएस की वेबसाइट पर मौजूद प्रारूप में पूरा भरा हुआ फॉर्म जमा किया जाना चाहिए.
• आवेदन फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र/ अनुभव प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)/ जन्म प्रमाण पत्र/ जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि संलग्न करें और उसे निदेशक, क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, इम्फाल– 795004 पर भेज दें.
• आवेदन फॉर्म वाले लिफाफा पर स्पष्ट अक्षरों में “पद के लिए आवेदन….” लिखा होना चाहिए.
• केंद्र सरकार/ राज्य सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों ( पीएसयू) में कार्यरत उम्मीदवारों को उचित माध्यम के जरिए आवेदन करना होगा और आवेदन फॉर्म के साथ उन्हें अपने नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी देना होगा.
• लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को डीए/ टीए नहीं दिया जाएगा.
• भर्ती प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर उम्मीदवार को खारिज करने का अधिकार नियोक्ता को होगा.
• किसी भी तरह से अपूर्ण आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
• पद या अन्य नियमों एवं शर्तों के बारे में विवरण जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
संभवतः प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/ ट्रेड टेस्ट/ प्रायोगिक परीक्षा/ कौशल परीक्षा/ साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर सफल उम्मीदवारों की सूची बनाई जाएगी.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation