छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2016 के लिखित परीक्षा के आयोजन की तिथि को परिवर्तित किया है. नए घोषित अधिसूचना के अनुसार अब यह परीक्षा 16-10-2016 को आयोजित होगी. पहले उक्त परीक्षा 11-09-2016 को आयोजित होने वाली थी.
उल्लेखनीय है की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के लिए असिस्टेंट इंजीनियर के 107 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया था.
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सामान्य प्रशासन, जल संसाधन, कृषि, लोक निर्माण, ऊर्जा, आदि विभागों के लिए उक्त अधिसूचना जारी की गई थी.
परीक्षा योजना:
उक्त लिखित परीक्षा (प्रथम चरण) में दो प्रश्न पत्र होंगे (प्रश्न पत्र -I और प्रश्न पत्र -II) शामिल होंगे. प्रथम पत्र में सामान्य ज्ञान, राज्य और तर्क शक्ति के बारे में बुनियादी ज्ञान जैसे विषयों से संबंधित होगी वहीँ दूसरा प्रश्न पत्र सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / कृषि विषय से संबंधित होगा. इस परीक्षा में अंकन नकारात्मक प्रकृति का होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation