झारखंड सरकार ने परामर्शदाता (स्वच्छ भारत अभियान), परामर्शदाता (एमएंड ई कम एमआईएस), परामर्शदाता (आईइसी एंड एचआरडी), लेखाकार और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : रोलिंग विज्ञापन
पदों का विवरण :
पद का नाम :
•परामर्शदाता (स्वच्छ भारत अभियान)- 01 पद
•परामर्शदाता (एमएंड ई कम एमआईएस) - 01 पद
•परामर्शदाता (आईइसी एंड एचआरडी) - 01 पद
•लेखाकार - 01 पद
•डाटाएंट्रीऑपरेटर- 02 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•परामर्शदाता (स्वच्छ भारत अभियान : किसी भी क्षेत्र में एमबीए/पीजीडीआरडी/ग्रामीण विकास में एमए.
•परामर्शदाता (एमएंड ई कम एमआईएस) : अर्थशास्त्र/सांख्यिकी में स्नातकोत्तर.
•परामर्शदाता (आईइसीएंडएचआरडी : पीजीडीआरडी/एचआर में एमबीए/पीजीडी एचआरएम/ग्रामीण विकास में एमए/जनसंचार और पत्रकारिता में एमए.
•लेखाकार : बीकॉम.
•डाटा एंट्री ऑपरेटर : कंप्यूटर एप्लीकेशंस में डिप्लोमा.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/ परीक्षा में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation