तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) ने असिस्टेंट (फाइनेंस और अकाउंट) पद पर भर्ती के लिए कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट घोषित किया है. उक्त पद हेतु जांच परीक्षा 20 मार्च 2016 को वीमेन कमला नेहरू पॉलिटेक्निक, प्रदर्शनी मैदान, मुक्काराम्जाही रोड, नामपल्ली, हैदराबाद में आयोंजित की जाएगी.
आधिकारिक अधिसूचना से अन्य जानकारी:
उम्मीदवारों को यह निश्चित करना अवश्य है की कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट में शामिल होने से उनके नौकरी का कोई अधिकार नहीं देता बल्कि यह निर्भर करता है 29/11/2015 को अयोनित लिखित परीक्षा और और रोस्टर के लिहाज से आरक्षण पर आधारित है. कुल 42 उम्मीदवारों को कंप्यूटर दक्षता की परीक्षा के लिए चयनित किया गया है.
उक्त परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था नीचे दिए गए लिंक से इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation