तेनूघट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) ने टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल एग्जीक्यूटिव सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2016 तक निर्धारित प्रारूप में डाक द्वारा आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण :
रोजगार खबर सप्ताह एवं विज्ञापन संख्या: 01/2016
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 12 फरवरी 2016
रिक्ति का विवरण :
पदों के नाम :
टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल एग्जीक्यूटिव
सहायक एग्जीक्यूटिव अभियांत्रिक - 09 पद
कार्यकर्ता पदाधिकारी - 01 पद
खाता पदाधिकारी - 02 पद
नॉन-टेक्निकल
लेखाकार - 02 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल एग्जीक्यूटिव
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर -यूजीसी/एआईसीटीई/डीईसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से अभियांत्रिकि या प्रौद्योगिकी स्नातक (विद्युत एवं इलैक्ट्रौनिक्स/ इलैक्ट्रौनिक्स एवं यंत्रीकरण/मशीनी/ विद्युत संयंत्र मैकेनिकल या अनुरूप पूर्णकालिक नियमित पाठयक्रम में जिसमें 50 प्रतिशत और उससे अधिक नम्बर प्राप्त हुए हैं
लेखाकार - गणित/वाणिज्य/अर्थशास्त्र में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा स्नातक की उपाधि के साथ सीए/ आईसीडब्लूए(इंटर) कम्प्यूटर ज्ञान - टैली पैकेज का सम्पूर्ण ज्ञान होना आनश्यक है.
अन्य पदों हेतु अधिसूचना पर क्लिक करें.
आयु सीमा : 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया :
लिखित परीक्षा एवे उसके पश्चात निजी साक्षत्कार के आधार पर
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ डाक द्वारा 12 फरवरी 2016 तक इस पते पर भेज सकते हैं - श्री सी एस मल्लिक निर्देशक सिंचाई एवं विद्युत के केंद्रीय मंडल मलचा मार्ग चाण्क्यपुरी नई दिल्ली - 11002
आवेदन शुल्क :
सामान्य तथा ओबीसी - रूपये 1000/-
एससी/एसटी - रूपये 500/-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation