तेलंगाना राज्य सरकार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) 2016 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. तेलंगाना टीईटी परीक्षा की तिथि 01 मई 2016 को निर्धारित किया गया है. परीक्षा का आयोजन दो पाली में होगा पेपर-1 और पेपर-2 के रूप में. पेपर-1 की परीक्षा प्रातः 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक होगा एवं पेपर-2 का आयोजन 2:30 से शाम 05 बजे तक होगा. उम्मीदवार जो कक्षा 1 से 05 स्तर के शिक्षक के लिए इच्छुक हैं वे पेपर-1 में शामिल होंगे एवं जो उम्मीदवार कक्षा 06 से 08 स्तर के शिक्षक के लिए इच्छुक हैं वे पेपर-2 में शामिल होंगे. वैसे उम्मीदवार जो कक्षा 01 से कक्षा 08 स्तर तक के शिक्षक बनने के इच्छुक हैं उन्हें दोनों पालियों में शामिल होना है. प्रश्न पत्र में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न होंगे जिसमे 04 विकल्प दिए जायेंगे एवं प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित होंगे. गलत उत्तर दिए जाने पर कोई नाकारात्म अंकन नही किया जाएगा.
तेलंगाना टीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
उम्मीदवार तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) 2016 का प्रवेश पत्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation