त्रिपुरा ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) ने राज्य मिशन प्रबंधन इकाई के अंतर्गत ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर प्रतिनियुक्ति या अनुबंध के आधार 11 (ग्यारह) महीने की अवधि के लिए नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 07 मई 2016 शाम 05 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. ऑफिस अटेंडेंट के कुल पदों की संख्या 12 हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 08वीं पास निर्धारित की गयी है एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी एवं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत अपना आवेदन पत्र 07 मई 2016 शाम 5 बजे तक या इससे पहले इस पते पर भेज सकते हैं- पश्चिम त्रिपुरा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) कार्यालय, डीएम और कलेक्टर, पश्चिम त्रिपुरा कार्यालय.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation