एनईपीए लिमिटेड, मध्य प्रदेश ने 25 विभिन्न पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त 2014 से पहले इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्राप्त की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2014
पदों का विवरण
महाप्रबंधक (मानव संसाधन व औद्योगिक संबंध): 01 पद
महाप्रबंधक (परियोजना एवं कार्य): 01 पद
महाप्रबंधक (वाणिज्य): 01 पद
महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा): 01 पद
उप-महाप्रंधक (वित्त): 01 पद
उप-महाप्रंधक (आंतरिक ऑडिट): 01 पद
उप-महाप्रंधक (उपयोगिता): 01 पद
उप-महाप्रंधक (मेंटैनेंस): 01 पद
उप-महाप्रंधक (सिविल): 01 पद
उप-महाप्रंधक (सिस्टम्स): 01 पद
उच्च प्रबंधक (इंस्ट्रूमैंटेशन): 01 पद
प्रबंधक (एलैक्ट्रिकल): 01 पद
प्रबंधक (सिविल): 01 पद
उप-प्रबंधक (सिविल): 01 पद
प्रबंधक (डि-इंकिंग प्लांट): 01 पद
सहायक प्रबंधक (डि-इंकिंग प्लांट): 01 पद
सहायक प्रबंधक (कैप्टिव पॉवर प्लांट): 01 पद
उप-प्रबंधक (प्रोजैक्ट-वाणिज्यिक): 01 पद
सहायक प्रबंधक (प्रोजैक्ट-वाणिज्यिक): 01 पद
उप-प्रबंधक (लॉजिस्टिक्स): 01 पद
सहायक प्रबंधक (लॉजिस्टिक्स): 01 पद
उप-प्रबंधक (परियोजना-वित्त): 01 पद
सहायक प्रबंधक (परियोजना-वित्त): 01 पद
परियोजना पदाधिकारी (बैक ऑफिस मैनेजमैंट): 01 पद
सहायक अधिकारी (स्टोर्स): 01 पद
कुल पद: 25
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
महाप्रबंधक (मानव संसाधन व औद्योगिक संबंध): अभ्यर्थी का मानव संसाधन एवं औद्योगिक संबंध में एमबीए/ एमएसडब्ल्यू/ स्नातकोत्तर डिप्लोमा/ डिग्री होना अनिवार्य है।
साथ ही अभ्यर्थी का इस क्षेत्र में 12 वर्षों का कार्यानुभव होना चाहिए। कानून में स्नातक की डिग्री वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
महाप्रबंधक (परियोजना एवं कार्य): डिजाइन/प्रोक्योरमैंट/प्लानिंग/प्रोजैक्ट एक्जीक्यूशन एंड मैनेजमेंट में न्यूनतम 12 वर्षों के कार्यानुभव के साथ अभ्यर्थी का पल्प एंड पेपर टेक्नॉलजी/ मैकेनिकल/ एलैक्ट्रिकल इंस्ट्रूमैंटेशन/ बी.एससी+बी.एससी टेक (पेपर/सैलुलोज) में बी.ई/ बी.टेक की डिग्री होना अनिवार्य है। पीजी डिग्री/डिप्लोमा औऱ पल्प एंड पेपर इंडस्ट्री में कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
महाप्रबंधक (वाणिज्य): अभ्यर्थी का मटीरियल/इन्वैंटरी मैनेजमैंट अथवा ई-कामर्स में एमबीए अथवा स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 12 वर्षों का कार्यानुभव अनिवार्य है। बी.ई/बी.टेक की डिग्री के साथ परियोजना प्रबंधन और पल्प एंड पेपर उद्योग में एक्यूपमैंट्स के प्रोक्योरमैंट से संबंधित कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा): अभ्यर्थी के पास सीए/सीएमए की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में 12 वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए। वित्त में सीएस/ एमबीए/ पीजी डिप्लोमा के साथ पल्प एवं पेपर उद्योग में प्रोजैक्ट फाइनेंस एवं मैनेजमैंट से संबंधित कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उप-महाप्रंधक (वित्त): अभ्यर्थी के पास सीए/सीएमए की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में 10 वर्षों का कार्यानुभव आवश्यक है। वित्त में सीएस/ एमबीए/ पीजी डिप्लोमा के साथ पल्प एवं पेपर उद्योग में प्रोजैक्ट फाइनेंस एवं मैनेजमैंट से संबंधित कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उप-महाप्रंधक (आंतरिक ऑडिट): अभ्यर्थी के पास सीए/सीएमए की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में 10 वर्षों का कार्यानुभव आवश्यक है। वित्त में सीएस/ एमबीए/ पीजी डिप्लोमा के साथ पल्प एवं पेपर उद्योग में प्रोजैक्ट फाइनेंस एवं मैनेजमैंट से संबंधित कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उप-महाप्रंधक (उपयोगिता): प्रथम श्रेणी बीओई (ब्वॉयलर ऑपरेशन एंजीनियर) के साथ अभ्यर्थी के पास मैकेनिकल/ एलैक्ट्रिकल/ इंस्ट्रूमैंटेशन में बी.ई/ बी.टेक की डिग्री एवं संबंधित क्षेत्र में 10 वर्षों के कार्य का अनुभव होना चाहिए। प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा के साथ उच्च दबाव वाले आधुनिक ब्वॉयलर/ टरबाईन/ प्रोसैस वॉटर सप्लाई अथवा पल्प एंड पेपर उद्योग के विभिन्न उपयोगिता में कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उप-महाप्रंधक (मेंटैनेंस): अभ्यर्थी के पास मैकेनिकल/ एलैक्ट्रिकल/ इंस्ट्रूमैंटेशन में बी.ई/ बी.टेक की डिग्री एवं संबंधित क्षेत्र में 10 वर्षों के कार्य का अनुभव होना चाहिए। प्रोजैक्ट एवं इंडस्ट्रीयल मैनेजमैंट में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा या बीओई का प्रमाणपत्र धारी अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उप-महाप्रंधक (सिविल): सिविल या स्ट्रॅक्चरल एंजीनियरिंग में बी.ई या बी.टैक की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में 12 वर्षों का न्यूनतम अनुभव होना चाहिए। सिविल/स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में पीजी डिग्री वाले/ एमबीए अथवा सिविल प्रोजैक्ट एक्जीक्यूशन एवं को-ऑर्डिनेशन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उप-महाप्रंधक (सिस्टम्स): अभ्यर्थी का आईटी/कंप्यूटर विज्ञान में बी.ई/बी.टेक अथवा एमसीए/एम.एससी(आईटी) के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम 12 वर्षों का कार्य का अनुभव होना अनिवार्य है। नेटवर्क इंजीनियरिंग/प्रोग्रामिंग में प्रमाण पत्र के साथ ईडीपी/आईटी के प्रबंधन, ऑडिट सैट अप एवं कंपनी के डैटा प्रबंधन से संबंधित कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उच्च प्रबंधक (इंस्ट्रूमैंटेशन): इंस्ट्रूमैंट इंजीनियरिंग में अभ्यर्थी के पास बी.ई/बी.टेक की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम 10 वर्षों का कार्य-अनुभव होना चाहिए। प्रबंधन में पीजी डिग्री अथवा डिप्लोमा के साथ पल्प एंड पेपर उद्योग में अनुभव वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रबंधक (एलैक्ट्रिकल): एलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में 08 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। उर्जा प्रबंधन/एलैक्ट्रिकल साइंस में पीजी डिग्री/डिप्लोमा के साथ पल्प एवं पेपर उद्योग में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रबंधक (सिविल): संबंधित क्षेत्र में 08 वर्षों के अनुभव के साथ ही अभ्यर्थी का सिविल/ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में बी.ई अथवा बी.टेक की डिग्री होनी अनिवार्य है। इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा या डिग्री अथवा एमबीए अथवा प्रोजैक्ट मैनेजमैंट में पीजी डिप्लोमा के साथ ऑटो कैड का ज्ञान और पल्प एंड पेपर उद्योग में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उप-प्रबंधक (सिविल): संबंधित क्षेत्र में 06 वर्षों के अनुभव के साथ ही अभ्यर्थी का सिविल/ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में बी.ई अथवा बी.टेक की डिग्री होनी अनिवार्य है। इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा या डिग्री अथवा एमबीए अथवा प्रोजैक्ट मैनेजमैंट में पीजी डिप्लोमा के साथ ऑटो कैड का ज्ञान और पल्प एंड पेपर उद्योग में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रबंधक (डि-इंकिंग प्लांट): अभ्यर्थी के पास पल्प एंड पेपर टेक्नॉलजी अथवा कैमिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक की डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 08 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। प्रबंधन अथवा पल्प एंड पेपर टेक्नॉलजी में पीजी डिप्लोमा किए हुए अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सहायक प्रबंधक (डि-इंकिंग प्लांट): अभ्यर्थी के पास पल्प एंड पेपर टेक्नॉलजी अथवा कैमिकल इंजीनियरिंग में बी.ई/बी.टेक की डिग्री के साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 04 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। प्रबंधन अथवा पल्प एंड पेपर टेक्नॉलजी में पीजी डिप्लोमा किए हुए अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सहायक प्रबंधक (कैप्टिव पॉवर प्लांट): प्रथम श्रेणी बीओई (ब्वॉयलर ऑपरेशन एंजीनियर) के साथ अभ्यर्थी के पास मैकेनिकल/ एलैक्ट्रिकल/ इंस्ट्रूमैंटेशन में बी.ई/ बी.टेक की डिग्री (कम से कम 55% अंकों के साथ) एवं संबंधित क्षेत्र में 04 वर्षों के कार्य का अनुभव होना चाहिए। प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा के साथ पल्प एंड पेपर उद्योग में कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
उप-प्रबंधक (प्रोजैक्ट-कामर्शियल): अभ्यर्थी का मटीरियल/इन्वैंटरी मैनेजमैंट अथवा ई-कामर्स में एमबीए अथवा स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 06 वर्षों का कार्यानुभव अनिवार्य है।
सहायक प्रबंधक (प्रोजैक्ट-कामर्शियल): अभ्यर्थी का मटीरियल/इन्वैंटरी मैनेजमैंट अथवा ई-कामर्स में एमबीए अथवा स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 04 वर्षों का कार्यानुभव अनिवार्य है।
उप-प्रबंधक (लॉजिस्टिक्स): अभ्यर्थी का मटीरियल इन्वैंटरी मैनेजमैंट अथवा ई-कामर्स में एमबीए अथवा स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 06 वर्षों का कार्यानुभव अनिवार्य है।
सहायक प्रबंधक (लॉजिस्टिक्स): अभ्यर्थी का मटीरियल इन्वैंटरी मैनेजमैंट अथवा ई-कामर्स में एमबीए अथवा स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 04 वर्षों का कार्यानुभव अनिवार्य है।
उप-प्रबंधक (परियोजना-वित्त): अभ्यर्थी के पास सीए/सीएमए की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 02 वर्षों का कार्यानुभव आवश्यक है। वित्त में सीएस/ एमबीए/ पीजी डिप्लोमा के साथ पल्प एवं पेपर उद्योग में कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
सहायक प्रबंधक (परियोजना-वित्त): अभ्यर्थी के पास सीए/सीएमए की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 02 वर्षों का कार्यानुभव आवश्यक है। वित्त में सीएस/ एमबीए/ पीजी डिप्लोमा के साथ पल्प एवं पेपर उद्योग में कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
परियोजना पदाधिकारी (बैक ऑफिस मैनेजमैंट): अभ्यर्थी का आईटी या सीएस या एमसीए में बी.ई अथवा बी.टेक की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में 02 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। प्रबंधन में पीजी डिग्री या डिप्लोमा के साथ पल्प एवं पेपर उद्योग में कार्य के अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
सहायक अधिकारी (स्टोर्स): अभ्यर्थी के पास एम.कॉम एवं पीजीडीसीए की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्षों के कार्य का अनुभव होना चाहिए। एमबीए डिग्री के साथ पल्प एवं पेपर उद्योग में कार्य का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
वेतनमान
महाप्रबंधक (मानव संसाधन व औद्योगिक संबंध): 18500- 450-23900 रूपए
महाप्रबंधक (परियोजना एवं कार्य): 18500- 450-23900 रूपए
महाप्रबंधक (वाणिज्य): 18500- 450-23900 रूपए
महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा): 18500- 450-23900 रूपए
उप-महाप्रंधक (वित्त): 17500- 400-22300 रूपए
उप-महाप्रंधक (आंतरिक ऑडिट): 17500- 400-22300 रूपए
उप-महाप्रंधक (उपयोगिता): 17500- 400-22300 रूपए
उप-महाप्रंधक (मेंटैनेंस):17500- 400-22300 रूपए
उप-महाप्रंधक (सिविल): 17500- 400-22300 रूपए
उप-महाप्रंधक (सिस्टम्स): 17500- 400-22300 रूपए
उच्च प्रबंधक (इंस्ट्रूमैंटेशन): 16000- 400-20800 रूपए
प्रबंधक (एलैक्ट्रिकल): 14500- 350-18700 रूपए
प्रबंधक (सिविल): 14500- 350-18700 रूपए
उप-प्रबंधक (सिविल): 13000- 350-18250 रूपए
प्रबंधक (डि-इंकिंग प्लांट): 14500- 350-18700 रूपए
सहायक प्रबंधक (डि-इंकिंग प्लांट): 10750- 300-16750 रूपए
सहायक प्रबंधक (कैप्टिव पॉवर प्लांट): 10750- 300-16750 रूपए
उप-प्रबंधक (प्रोजैक्ट-वाणिज्यिक): 13000- 350-18250 रूपए
सहायक प्रबंधक (प्रोजैक्ट-वाणिज्यिक): 10750- 300-16750 रूपए
उप-प्रबंधक (लॉजिस्टिक्स): 13000- 350-18250 रूपए
सहायक प्रबंधक (लॉजिस्टिक्स): 10750- 300-16750 रूपए
उप-प्रबंधक (परियोजना-वित्त): 13000- 350-18250 रूपए
सहायक प्रबंधक (परियोजना-वित्त): 10750- 300-16750 रूपए
परियोजना पदाधिकारी (बैक ऑफिस मैनेजमैंट): 8600- 250-14600 रूपए
सहायक अधिकारी (स्टोर्स): 6,000-190-9040 रूपए
ऊपरी आयु सीमा
पद संख्या 1 से 10 के लिए: 50 वर्ष
पद संख्या 11 के लिए: 40 वर्ष
पद संख्या 12,13,15 के लिए: 35 वर्ष
पद संख्या 14,18,20 के लिए: 32 वर्ष
पद संख्या 16,17,19,21,22 के लिए: 30 वर्ष
पद संख्या 23,24,25 के लिए: 28 वर्ष
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सरकारी कर्मचारी (जो उम्मीदवार हैं) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से शार्टलिस्टेड उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा केवल निर्धारित अर्हता रखना साक्षात्कार के लिए बुलावे का कारण नहीं होगा। अंतिम चयन से पहले उम्मीदवार को मेडिकल जाँच से गुजरना होगा।
आवेदन कैसे करें
अर्हता रखने वाले उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन-शुल्क के साथ पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र (नवीन फोटोयुक्त; हस्ताक्षर सहित) और उसके साथ संलग्न आवश्यक प्रमाण-पत्र एवं दस्तावोज जैसे- जन्म प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, अनुभव से संबंधित प्रमाण पत्र एवं सरकारी कर्मचारियों द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र को ''प्रबंधक (पी एंड ए), नैपा( एन ई पी ए) लिमिटेड, जिला-बुरहानपुर, मध्यप्रदेश-450221''के पतें पर 18 अगस्त 2014 से पहले भेजें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation