पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी), नई दिल्ली ने मुख्य प्रबंधक (आर्किटेक्ट) एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के पीएनबी के अधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in से 09 सितम्बर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 23 अगस्त 20`16
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 09 सितम्बर 2016
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि- 14 अक्टूबर 2016
परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- 4 अक्तूबर एवं इसके बाद
रिक्ति विवरण:
मुख्य प्रबंधक (आर्किटेक्ट) - 01 पद।
प्रबंधक (आईटी) - ओर्कल / फिनाकल - डीबी/एप्लीकेशन- 10 पद
प्रबंधक (आईटी) - एसक्यूएल सर्वर - डीबीएस/ एप्लीकेशन - 05 पद
प्रबंधक (आईटी) - फिनाकल कस्टमाईजेशन/स्क्रिप्टिंग - 20 पद
प्रबंधक (आईटी) - सूचना/साइबर सुरक्षा/फोरेंसिक/आईटी- 04 पद
प्रबंधक (आईटी) - मोबाइल एप्लीकेशन - 08 पद
प्रबंधक (आईटी) - नेटवर्किंग - 02 पद
प्रबंधक (आईटी) – एप्लीकेशन डेवलपमेंट(प्लेटफार्म - जावा, डॉटनैट, एचटीएमएल, -। 12 पद
प्रबंधक (आईटी) - वेब डिजाइनर - 05 पद
प्रबंधक (आईटी) - बेस 24 स्विच - कोडिंग/टेस्टिंग/मैनेजमेंट - 03 पद
प्रबंधक (आईटी) - रिपोर्ट टूल्स - 04 पद
प्रबंधक (आईटी) - हार्डवेयर - 02 पद
प्रबंधक (कृषि) - 30 पद
प्रबंधक (सुरक्षा) - 35 पद।
प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) - 24 पद
प्रबंधक (विद्युत अभियंता) - 02 पद
प्रबंधक (सिविल इंजीनियर) - 03 पद
प्रबंधक (मैकेनिकल इंजीनियर) - 01 पद
प्रबंधक (कानून-व्यवस्था) - 01 पद
फायर ऑफिसर - 06 पद
आर्थिक अधिकारी - 02 पद
अधिकारी (सिविल इंजीनियर) - 04 पद
अधिकारी (उद्योग) - मैकेनिकल - 02 पद
अधिकारी (उद्योग) - विद्युत - 01 पद
अधिकारी (मुद्रण टेक्नोलॉजिस्ट) - 04 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- प्रबंधक (कृषि) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सम्बन्धित विषय में स्नातक की डिग्री के साथ एमबीए की डिग्री होना आवश्यक है.
प्रबंधक(सुरक्षा) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक अनुभव:
मुख्य प्रबंधक: 10 वर्ष
प्रबंधक (आईटी)/प्रबंधक (कानून-व्यवस्था)/अग्निशमन अधिकारी: 03 वर्ष
प्रबंधक (कृषि/सुरक्षा): 05 वर्ष
प्रबंधक (मानव संसाधन विकास)/अधिकारी (सिविल इंजीनियर): 02 वर्ष
प्रबंधक (इलेक्ट्रिक इंजीनियर/सिविल इंजीनियर/मैक् इंजीनियर): 04 वर्ष
आयु सीमा:
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन के प्रारंभ तिथि तक
मुख्य प्रबंधक: 35 से 45 वर्ष के बीच
प्रबंधक (आईटी): 25 से 28 वर्ष के बीच
प्रबंधक (एग्री): 25 से 35 वर्ष के बीच
प्रबंधक (सुरक्षा): 21 से 35 वर्ष के बीच
प्रबंधक (मानव संसाधन विकास/इलेक्ट्रिकल इंजीनियर/सिविल इंजीनियर/मैक् अभियंता/कानून): 25 से 35 वर्ष के बीच
अग्निशमन अधिकारी: 25 से 40 वर्ष के बीच
अधिकारी (अर्थशास्त्र): 21 से 28 वर्ष के बीच
अधिकारी (सिविल इंजीनियर/उद्योग/मुद्रण टेक्नोलॉजिस्ट): 21 से 30 वर्ष के बीच
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा/व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के पीएनबी के अधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in से 09 सितम्बर 2016 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation