यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर जैसे देश कुछ समय पहले तक अब्रॉड एजुकेशन के मुख्य पडाव हुआ करते थे। लेकिन अब फ्रांस, जर्मनी, स्पेन आदि जैसे देश भी हॉट डेस्टिनेशन समझे जा रहे हैं। जहां तक फ्रांस की बात है, तो यह अर्फोडेबल एजुकेशन के साथ-साथ एकेडमिक स्तर पर पर भी कमतर नहीं है। आइए जानें, क्यों जाएं फ्रांस और क्या है इस देश की खासियत?
यूरोप का दिल
फ्रांस यूरोप के मध्य में बसा है। फ्रांस में पढाई करने का मतलब केवल फ्रांस ही नहीं है। इसका इंटरनेशनल कनेक्शन काफी अच्छा है। इसलिए यदि आप फ्रांस जाते हैं, तो इसके आसपास बसे दूसरे देशों की खुशबू भी जरूर महसूस करेंगे। तात्पर्य यही है कि फ्रांस एजुकेशन के साथ-साथ एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट भी है। यानी बढिया स्टडी डेस्टिनेशन के साथ-साथ यदि बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन के भी तलाश में हैं, तो फ्रांस बेस्ट है। विशेषज्ञों के मुताबिक, जो स्टूडेंट्स फ्रेंच सीख रहे हैं, उनमें से अधिकांश फ्रांस जाकर पढाई करना चाहते हैं। कुछ समय पहले तक फ्रांस जाने के लिए फ्रेंच जानना जरूरी था, पर अब यह बाध्यता काफी हद तक कम हो गई है। वास्तव में, यहां लगभग सभी महत्वपूर्ण कोर्सेज की पढाई अंग्रेजी भाषा में हो रही है।
बेहतर संस्थान
फ्रांस में तकरीबन 87 यूनिवर्सिटीज और लगभग 300 ग्रैंड इकोलस यानी प्रतियोगी शिक्षण संस्थान हैं। ग्रैंड इकोलस में दाखिले के लिए छात्रों को कडी प्रक्रिया से गुजरना होता है। इस परीक्षा को कोनकोर कहा जाता है। यहां की यूनिवर्सिटीज में सभी प्रमुख कोर्सेज की पढाई होती है। जैसे, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, टेक्निकल एजुकेशन से लेकर आर्ट ऐंड कल्चर से जुडे सभी तरह के कोर्सेज।
सब्सिडाइज्ड एजुकेशन
हाल ही में फ्रांस के राजदूत जेरोम बोन्नाफोंट ने बेहद अच्छे संकेत दिए थे। उनके मुताबिक, आगामी तीन सालों में फ्रांसीसी शिक्षण संस्थानों में भारतीय छात्रों की संख्या तीन गुनी करने की योजना है। उन्होंने कहा, फ्रांस में एजुकेशन दूसरे देशों के मुकाबले सस्ती है साथ ही, स्टूडेंट्स को अधिक संख्या में आकर्षित करने के लिए हम स्कॉलरशिप की सुविधा भी दे रहे हैं। इसके अलावा, फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वर्क परमिट भी दिया जाता है। अमूमन एक हफ्ते में 20 घंटे का वर्क परमिट वे प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन और दाखिला
फ्रांस के शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, तो जरूरी है सभी सूचनाओं से लैस होने के बाद ही लैंड करें। दाखिला और आवेदन से जुडी जानकारी प्राप्त के लिए अच्छा है आप फ्रेंच इन्फॉर्मेशन रिसोर्स सेंटर को संपर्क करें। अपने बैकग्राउंड और रुचि के मुताबिक, विषय और कोर्सेज और फिर संबंधित संस्थान के बारे में पता करें। फ्रांस के एकेडमिक ईयर अमूमन सितंबर से अक्टूबर माह में शुरू होते हैं। कुछ इंस्टीट्यूट्स स्पि्रंग, समर या विंटर सेमेस्टर में भी दाखिला लेते हैं। फ्रेंच एम्बेसी से आप नवंबर से जनवरी माह तक आवेदन के बारे में पता कर सकते हैं।
संपर्क करें www.france-inindia.org
सीमा झा
(मान्या ग्रुप की डायरेक्टर आराधना मान्या से बातचीत पर आधारित)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation