भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसैनिक अकादमी (आईएनए), एझिमला, केरल में जुलाई 2014 पाठ्यक्रम के लिए भारतीय नौसेना की एग्जीक्यूटिव शाखा (सामान्य सेवा/हाइड्रो कैडर/नौसैनिक वास्तुकला) और तकनीकी शाखाओं में शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान करने के लिए अविवाहित पुरुष/स्त्री अभ्यर्थियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन-फॉर्मेट में 29 नवंबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना भारतीय सशस्त्र बलों की नौसैनिक शाखा है. भारत के राष्ट्रपति नौसेना के मुख्य कमांडर होते हैं. नौसेना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सामुद्रिक सीमाओं को सुरक्षित रखना है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• ऑनलाइन आवेदन-पत्रों की प्रारंभिक तारीख : 11 नवंबर 2013
• ऑनलाइन आवेदन-पत्रों की अंतिम तारीख : 29 नवंबर 2013
• आवेदन-पत्र प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 8 दिसंबर 2013
रिक्तियों का विवरण
पद का नाम : शॉर्ट सर्विस कमीशंड ऑफिसर
शाखा/कैडर का नाम :
• एग्जीक्यूटिव (जीएस)/हाइड्रो कैडर
• एसएससी X (IT)
• तकनीकी (सामान्य सेवा) शाखा (‘E’ और ‘L’)
• सबमरीन स्पेशलाइजेशन
• नौसैनिक वास्तुकला
आयु-सीमा
सभी शाखाओं के लिए अभ्यर्थियों की आयु 19½ से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थियों किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में कुल न्यूनतम 65% अंकों के साथ बीई या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए.
वेतनमान
| रैंक | वेतन बैंड/स्केल | ग्रेड वेतन | एमएसपी |
| सब लेफ्टिनेंट | पीबी-3/15600-39100 | 5400 | 6000 |
| लेफ्टिनेंट | पीबी-3/15600-39100 | 6100 | 6000 |
| लेफ्टिनेंट सीडीआर | पीबी-3/15600-39100 | 6600 | 6000 |
| कमांडर | पीबी-4ए/37400-67000 | 8000 | 6000 |
चयन-प्रक्रिया
• उच्चतर शैक्षिक योग्यता कट-ऑफ समझी जाती है.
• शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले अभ्यर्थियों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो बंगलोर/भोपाल/कोयंबतूर में जनवरी 2014 से मई 2014 के बीच होनी तय है.
• साक्षात्कार दो चरणों में होगा. पहले चरण में बौद्धिक परीक्षण, चित्र-बोध और सामूहिक चर्चा शामिल हैं. दूसरे चरण में मनोवैज्ञानिक परीक्षण, सामूहिक कार्य परीक्षण और साक्षात्कार शामिल हैं.
• इन दो चरणों में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को चिकित्सा-जाँच से गुजरना होगा.
• एसएसबी द्वारा संस्तुत और चिकित्सा की दृष्टि से स्वस्थ घोषित किए जाने वाले अभ्यर्थियों को रिक्तियों की संख्या के आधार पर अखिल भारतीय मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी www.nausena-bharti.nic वेबसाइट के माध्यम से 29 नवंबर 2013 से पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
• ऑनलाइन आवेदन-पत्र की सफल प्रस्तुति के बाद सिस्टम द्वारा एक आवेदन-संख्या सृजित की जाएगी. यह आवेदन-संख्या आवेदन-फॉर्म के प्रिंटआउट पर स्वत: प्रकट हो जाएगी. अभ्यर्थियों को सिस्टम द्वारा सृजित आवेदन-संख्या वाले ऑनलाइन आवेदन-फॉर्म के दो प्रिंटआउट लेने होंगे. उनमें से एक प्रति निर्धारित स्थान पर अपना फोटोग्राफ चिपकाकर और हस्ताक्षर करके 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रमाणपत्रों, अंकपत्रों, समस्त सेमेस्टरों/वर्षों के अन्य शैक्षिक प्रमाणपत्रों और अंकपत्रों की अभिप्रमाणित प्रतियों के साथ 8 दिसंबर 2013 से पूर्व पोस्ट बॉक्स सं. 04, निर्माण भवन, नई दिल्ली - 110 011 को भेजनी है.
• अभ्यर्थियों को आवेदन-फॉर्म के लिफाफे पर "ऑनलाइन आवेदन-संख्या __________ एसएससी जीएस (X)(IT/NA)/हाइड्रो कैडर/तकनीकी शाखा (E/L/ SM) – जुलाई 2014 पाठ्क्रम योग्यता _____ प्रतिशत_____%. NCC ‘C’ हाँ/नहीं" लिखना चाहिए.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation