भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) ने औद्योगिक कामगार ग्रेड-1 (प्रशिक्षु) के पद पर भर्ती 2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र अभ्यर्थी 14 अक्तूबर 2013 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 3 फरवरी 1995 को भारत में बैंक-नोटों का उत्पादन बढ़ाने की दृष्टि से की गई थी, ताकि रिज़र्व बैंक देश में बैंक-नोटों की माँग और आपूर्ति का अंतर दूर कर सके.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
• ऑनलाइन आवेदन-पत्रों की आरंभिक तिथि : 24 सितंबर 2013
• ऑनलाइन आवेदन-पत्रों की अंतिम तिथि : 14 अक्तूबर 2013
• ऑनलाइन शुल्क-भुगतान की आरंभिक तिथि : 24 सितंबर 2013
• ऑफलाइन शुल्क-भुगतान की आरंभिक तिथि : 26 सितंबर 2013
• ऑनलाइन शुल्क-भुगतान की अंतिम तिथि : 14 अक्तूबर 2013
• ऑफलाइन शुल्क-भुगतान की अंतिम तिथि : 18 अक्तूबर 2013
• लिखित परीक्षा की तिथि : 23 नवंबर 2013
पदों का विवरण
•पद का नाम : औद्योगिक कामगार ग्रेड-1 (प्रशिक्षु)
• पदों की कुल संख्या : 300 रिक्तियाँ
आयु-सीमा
• अभ्यर्थी की आयु 1 सितंबर 2013 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• नियमानुसार आयु में छूट लागू होगी.
शैक्षिक योग्यताएँ
• अभ्यर्थी ने कम से कम 55% अंकों के साथ मुद्रण में डिप्लोमा या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या टूल एंड डाई में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अवश्य उत्तीर्ण किया हो. या
• अभ्यर्थी ने कम से कम 55% अंकों के साथ लेटर प्रेस या ऑफसेट या प्लेट मेकिंग या ग्राफिक आर्ट्स या रिटचर या टूल एंड डाई मेकर या मेकेनिक मशीन टूल मेंटिनेंस या मशीनिस्ट या मशीनिस्ट ग्राइंडर/टर्नर/फिटर/इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक/इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक/सी.ओ.ई. ट्रेड ऑफ प्रोडक्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग या सी.ओ.ई. ट्रेड ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आईटीआई/एनटीसी/एनएसी अवश्य उत्तीर्ण किया हो.
आवेदन-शुल्क
• सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन-शुल्क के रूप में रु.200/- का भुगतान करना आवश्यक है.
• एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है.
वेतनमान : रु.7000-24240/- + जीपी रु.2280/-.
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद होने वाले साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• अभ्यर्थी 24 सितंबर 2013 से 14 अक्तूबर 2013 के बीच वेबसाईट : www.brbnmpl.co.in द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
• आवेदन का कोई अन्य तरीका/पद्धति स्वीकार नहीं की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation