भारतीय सेना ने शिक्षा हवलदार के 635 पदों पर भर्ती के लिए पात्र पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार 15 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 635 पदों में से 397 पद हवलदार शिक्षा (विज्ञान विषय) और 238 हवलदार शिक्षा (कला संकाय) के लिए है.
हवलदार शिक्षा (विज्ञान विषय) के लिए पात्रता: उम्मीदवारों को गणित / भौतिकी / रसायन विज्ञान / बॉटनी / जूलॉजी / जीव विज्ञान / इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विज्ञान के साथ एमएससी / बी एससी/ एमसीए / बीसीए / एम टेक एच / बी टेक एच / बीससी (आईटी) पूर्ण होना चाहिए साथ ही साथ हिंदी और अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए. अन्य पदों से संबंधित शैक्षिक जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
भारतीय सेना भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए क्लिक करें
रिक्तियों का विवरण:
हवलदार शिक्षा (विज्ञान विषय) - 397 पद
हवलदार शिक्षा (कला संकाय) - 238 पद
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 मई 2016 तक आधिकारिक वेब पोर्टल www.joinindianarmy.nic.in के मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि:15 मई 2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation