मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2013 के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों 4 फ़रवरी 2014 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
• पंजीकरण के लिए आरम्भिक तिथि: 5 जनवरी, 2014 पर
• पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि: 4 फ़रवरी 2014
• परीक्षा की तिथि: 13 अप्रैल 2014
पदों का विवरण
• सामान्य प्रशासन विभाग - उपाध्यक्ष: 05 पद
• ग़ह पुलिस (पुलिस ) विभाग के उप अधीक्षक: 30 पद
• जेल विभाग के अधीक्षक , जिला जेल: 05 पद
• वाणिज्यिक कर विभाग - वाणिज्यिक कर अधिकारी: 05 पद
• वाणिज्यिक कर विभाग - जिला रजिस्ट्रार: 06 पद
• नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के चीफ नगर पालिका अधिकारी: 16 पद
• जनसम्पर्क विभाग - सहायक निदेशक: 09 पद
• खाद्य , नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक , जिला आपूर्ति अधिकारी : 02 पद
• महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक: 36 पद
• महिला एवं बाल विकास विभाग बाल विकास परियोजना अधिकारी: 14 पद
• परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी: 20 पद
• जेल विभाग - सहायक जेल अधीक्षक: 09 पद
• राजस्व विभाग - Nayab तहसीलदार: 59 पद
• नगर व्यवस्थापक और देव . विभाग -मुख्य नगर पालिका अधिकारी ( कक्षा सी): 27 पद
• वाणिज्यिक कर विभाग - आबकारी उप निरीक्षक : 19 पद
• वाणिज्यिक कर विभाग ने उप - रजिस्ट्रार: 06 पद
पदों की कुल संख्या: 263
Comments
All Comments (0)
Join the conversation