मैंने इस साल 56 प्रतिशत अंकों से मैट्रिकुलेशन किया है। मैं कॉमर्स में वोकेशनल कोर्स या ऐसा कोई और कोर्स करना चाहता हूं, जिसे मैं अफोर्ड कर सकूं और इसके आधार पर कॅरियर का अच्छा आधार बना सकूं। पटना में इस तरह के कॉलेजों, संस्थानों के नाम भी बताएं।
गौतम
अगर आप कॉमर्स सेक्टर में रुचि रखते हैं, तो बेहतर होगा कि आप बारहवीं में कॉमर्स या इकोनॉमिक्स लेकर पढें और किसी अच्छे कॉलेज से कॉमर्स से बीए ऑनर्स करें। आप बारहवीं के बाद बीबीई (बैचलर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स) या इसके समकक्ष कोर्स और फिर एमबीए,पीजीडीएम करके इस फील्ड में अच्छी ओपेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। अगर खूब नाम और पैसा कमाना चाहते हैं, तो सीए यानी चार्टर्ड एकाउंटेंट या सीएस कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करके जोरदार एंट्री पा सकते हैं। एक विकल्प आईसीडब्ल्यूए यानी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउंटेंट का भी है। हां, अगर आप इतनी लंबी यात्रा नहीं करना चाहते और कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिससे जल्दी जॉब पाने में आसानी हो तो बारहवीं के बाद कम्प्यूटर एकाउंटेंसी का कोर्स करके किसी निजी संस्थान में एकाउंटेंट की जॉब पाने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे संस्थान पटना में भी उपलब्ध होंगे। 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास कर लेते हैं, तो सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में क्लर्क-कम-कैशियर पद के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकते हैं।
मैं कॉमर्स में वोकेशनल कोर्स करना चाहता हूं
मैंने इस साल 56 प्रतिशत अंकों से मैट्रिकुलेशन किया है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation