मैं बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रही हूं। मैं सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे पाती। कई प्रश्न छूट जाने और कभी-कभी तो पूरा खंड छूट जाने के कारण मैं काफी निराश हूं। कृपया समाधान बताएं।
रेनू
इस समस्या से निपटने के लिए आपको स्ट्रेटेजी बनाकर उस पर दृढता के साथ अमल करना होगा। किसी भी परीक्षा की तैयारी आरंभ करने से पहले जो योजना बनाएं, उसमें इन बातों को जरूर ध्यान रखें।
• अगर परीक्षा के चार खंड हैं, तो उन सभी की तैयारी पर बराबर का समय दें।
• चूंकि बैंक परीक्षाओं में कम समय में ज्यादा प्रश्नों को हल करना होता है, इसलिए तैयारी में मॉडल पेपर हल करना शामिल करें।
• सामने घडी रखें और एग्जाम की समय सीमा के भीतर ही मॉडल पेपर हल कर लें।
• इसके बाद उत्तरों की जांच करें। जहां गलतियां ज्यादा हुई हों, उन पर थोडा अधिक ध्यान दें। इस तरह की तैयारी सफलता के द्वार खोल सकती है।
(कोर्स व कॅरियर से संबंधित अपने सवाल josh@jagran.com or jagranjosh.com पर आप मेल कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation