मैंने हाईस्कूल आर्ट स्ट्रीम से किया है। क्या मैं इंटर साइंस से कर सकता हूं?
प्रवीण पांडेय
सीबीएसई के स्कूलों में तो बारहवीं से स्ट्रीम बदलती है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश पर अब ज्यादातर राज्य बोडरें द्वारा भी इसी का पालन किया जाता है। आपके पत्र में यह स्पष्ट नहीं है कि आप किस राज्य के बोर्ड से पढाई कर रहे हैं। अगर आपके यहां नौवीं से ही आर्ट, साइंस, कॉमर्स आदि स्ट्रीम चुनने का विकल्प है, तो 11वीं में स्ट्रीम बदलने के लिए आप अपने स्कूल प्रबंधन से बात कर सकते हैं। आप अगर उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त कर दें कि आप साइंस सब्जेक्ट्स में गहरी रुचि रखते हैं और इसमें खूब मेहनत करके पिछला कोर्स भी रिकवर कर लेंगे, तो मुझे लगता है कि प्रबंधन आपको जरूर अनुमति दे देगा। कोशिश करके देखें। दूसरा विकल्प सीबीएसई स्कूल में एडमिशन लेने का हो सकता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation