उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में उर्दू अध्यापको के करीब 3500 पदों पर बहुत जल्द ही बहाली होगी. सरकार इस सम्बन्ध में बहुत जल्द ही कदम उठाने जा रही है और इसके तहत अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है.
राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने राज्य शैक्षणिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद् के एक कार्यक्रम में उर्दू शिक्षको की प्रशिक्षण कार्यक्रम को उद्घाटन करते हुए इस बात की घोषणा किया.
घोषणा के मुताबिक सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर उर्दू शिक्षकों की भर्ती कर रही है और अब इसपर कार्य भी आरंभ कर चुकी है.
उल्लेखनीय है की अबतक सरकार 4000 उर्दू अध्यापको की भर्ती पहले ही कर चुकी है. उर्दू अध्यापकों की भर्ती को गंभीरता से लेते हुए सरकार अधिकारियों को निर्देश जारी कर चुकी है और इसके साथ ही अब उम्मीद है की 3500 अध्यापको की भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र ही आरंभ हो जायेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation